A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वास्तु शास्त्र: घर पर रखें इस तरह के लॉफिंग बुद्धा, परिवार में हमेशा बनी रहेगी शांति

वास्तु शास्त्र: घर पर रखें इस तरह के लॉफिंग बुद्धा, परिवार में हमेशा बनी रहेगी शांति

आपके घर-परिवार को किसी की नजर लग गई है जिससे घर के सदस्यों के बीच में आपसी तालमेल नहीं बन रहा है तो इसके लिये ऐसे रखें लाफिंग बुद्धा

वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए लाफिंग बुद्धा के अन्य रूपों के बारे में। अगर आपको लगता है कि आपके घर-परिवार को किसी की नजर लग गई है जिससे घर के सदस्यों के बीच में आपसी तालमेल नहीं बन रहा है तो इसके लिये ड्रैगन पर बैठे लाफिंग बुद्धा को घर में रखना चाहिए। 

ऐसा करने से जल्द ही घर से नेगेटिव इफेक्ट खत्म होने लगते हैं और पॉजिटिविटी बढ़ने लगती है। इसके अलावा घर या ऑफिस में शांति बनाए रखने के लिये ध्यान मुद्रा में बैठे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति लगानी चाहिए। इससे शांतिपूर्ण माहौल बनने के साथ घर के किसी भी सदस्य को अगर गुस्सा बहुत ज्यादा आता है तो वो भी धीरे-धीरे कम हो जायेगा। 

वहीं बच्चों को गोद में लेकर बैठे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति दाम्पत्य संबंधों के लिये शुभ मानी जाती है। इससे दाम्पत्य संबंधों में खुशहाली बनी रहती है। 

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

वास्तु टिप्स: ऑफिस में रखें इस तरह की लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति, होगी बिजनेस में तरक्की

वास्तु शास्त्र: घर पर रखें लॉफिंग बुद्धा की ऐसी मूर्ति, कभी नहीं होगी कॉन्फिडेंस की कमी

वास्तु टिप्स: जानें किस तरह का लाफिंग बुद्धा घर या ऑफिस में रखना होता है शुभ

वास्तु टिप्स: घर को हमेशा रखना चाहिए समेटकर, तभी होगा पॉजिटिव ऊर्जा का संचार

वास्तु टिप्स: मोबाइल-लैपटॉप चार्ज करने के बाद फोल्ड करके रख दें तार, घर में नहीं आएगी निगेटिविटी

वास्तु टिप्स: ईशान कोण में इस रंग की लगानी चाहिए मोमबत्ती, जीवन की सारी परेशानियां हो जाती हैं दूर​

वास्तु टिप्स: नैऋत्य कोण में इस रंग की मोमबत्ती लगाना होता है शुभ, पेट से संबंधित परेशानियों से मिलता है छुटकारा

Latest Lifestyle News