A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वास्तु टिप्स: दक्षिण दिशा में ना रखें कभी तिजोरी, हो सकती है आर्थिक परेशानी

वास्तु टिप्स: दक्षिण दिशा में ना रखें कभी तिजोरी, हो सकती है आर्थिक परेशानी

वास्तु शास्त्र में हम आपको दक्षिण दिशा में तिजोरी रखने के बारे में बताते हैं। दक्षिण दिशा में तिजोरी रखना अच्छा नहीं माना जाता।

vastu Tips- India TV Hindi Image Source : INSTRAGRAM/JAZZUPSPACE__ वास्तु टिप्स

वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे दक्षिण दिशा में तिजोरी रखने के बारे में। वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस प्रकार उत्तर दिशा में अधिक भारी सामान रखना, पूर्व दिशा में अंधेरा रखना ठीक नहीं माना जाता, उसी प्रकार दक्षिण दिशा में तिजोरी रखना अच्छा नहीं माना जाता। यह वास्तु की दृष्टि से बिल्कुल भी ठीक नहीं है।

दरअसल धन की दिशा उत्तर है, जबकि दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी गयी है। अतः दक्षिण दिशा में अगर आप धन या धन से संबंधी कोई भी चीज़ जैसे पैसों की तिजोरी आदि रखेंगे तो आपको नुकसान ही होगा। दक्षिण दिशा में तिजोरी रखने से आपको आर्थिक से परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपके स्वास्थ्य के लिये भी ठीक नहीं है। अतः आपको घर या ऑफिस की दक्षिण दिशा में पैसों की तिजोरी रखने से बचना चाहिए। इसके बजाय आपको उत्तर दिशा में तिजोरी रखनी चाहिए। इससे आपके पैसों की आवक बढ़ेगी और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। 

Latest Lifestyle News