Image Source : INSTAGRAM: @HOMEOFKGघर में इस दिशा में घड़ी लगाना होता है शुभ
India TV Lifestyle DeskPublished : Jun 24, 2020 06:31 am ISTUpdated : Jun 24, 2020 06:31 am IST
वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए घड़ी की दिशा के बारे में। अपना हर काम हम समय के अनुसार या समय देखकर ही करते हैं और समय देखने के लिए घर में या ऑफिस में एक घड़ी की आवश्यकता तो होती है। ऐसे में जरूरी है कि हम घड़ी को उचित दिशा में लगाएं। क्योंकि घड़ी की दिशा हमारे काम और उसके नतीजे की दिशा तय करने में सहायक है।
वास्तु के अनुसार घड़ी को घर या ऑफिस की पूर्वी, पश्चिमी या उत्तरी दिशा की दीवार पर लगाना चाहिए। ये दिशाएं घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने का काम करती हैं।