A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र पिता से झगड़ा, फैसलों में नाकामी दिलाता है कुंडली में कमजोर सूर्य, मजबूत करने के लिए करें ये उपाय

पिता से झगड़ा, फैसलों में नाकामी दिलाता है कुंडली में कमजोर सूर्य, मजबूत करने के लिए करें ये उपाय

सूर्य ग्रह पिता और यश गौरव का प्रतीक है। इसकी मजबूती जहां राज काज दिलाती है वहीं कुंडली में कमजोर ग्रह बहुत सारे नुकसान कर डालता है।

surya grah- India TV Hindi Image Source : QUORA surya grah

सूर्य जिसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। पूरे विश्व को प्रकाशमान करने वाले इस शक्तिशाली ग्रह को नवग्रहों का सम्राट भी कहा जाता है। ज्योतिषशास्त्र कहता है कि सूर्य की मजबूती किसी भी कुंडली के लिए बहुत जरूरी होती है और इसका कमजोर होना कई परेशानियों को जन्म देता है।यूं तो सूर्य सिंह राशि के स्वामी हैं और इनकी महादशा छह साल ही की होती है। 

ज्योतिष शास्त्र में कहा जाता है कि कुंडली में सूर्य की मजबूत स्थिति होने पर जातक समाज में प्रतिष्ठा पाता है, उसके पिता का रुतबा बढ़ता है, उसका तेज सूर्य के समान चमकता है और उसके हर काम में सफलता मिलती है। 

कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है तो आती हैं ये परेशानियां - 

  1. समाज में मान सम्मान में कमी
  2. पिता से झगड़ा-कलह
  3. पिता का बीमार होना
  4. बड़े फैसलों में गलत साबित होना
  5. किसी बड़े मसले पर प्रतिष्ठा दांव पर लगना
  6. हड्डियों से जुड़ी दिक्कतें
  7. आंखों का कमजोर होना या चोट लगना
  8. आत्म सम्मान में कमी
  9. थायराइड से ग्रसित होना
  10. ह्रदय रोग का शिकार बनना
  11. धन संपत्ति का नुकसान होना
  12. सोने के आभूषण चोरी होना 

कुल मिलाकर देखा जाए तो अगर कुंडली में सूर्य कमजोर है तो आप गलत तरीके से सरकार की नजर में आएंगे, आपके शत्रु बनेंगे, व्यवसाय के कामकाज में दिक्कतें आएंगी।  सूर्य पिता के पद का भी प्रतिनिधित्व करता है इस लिहाज से कमजोर सूर्य के चलते जातक पिता के साथ सामंजस्य नहीं बिठा पाता औऱ पिता से कलह होती रहती है। इतना ही नहीं कमजोर सूर्य के चलते जातक के पिता की सेहत खराब होती है और वो बीमारियों के शिकार होते रहते हैं।  

रातों रात किस्मत बदल डालता है नीलम, लेकिन इन राशियों के जातक ना पहनें ये रत्न

अगर ये संकेत देखकर आपको लग रहा है कि आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है तो किसी ज्योतिषी को कुंडली दिखाइए। अगर साबित हो जाए कि आपका सूर्य कमजोर है तो आपको कुछ उपाय करने की जरूरत है।

सूर्य को मजबूत करने के उपाय  -

  1. 12 रविवार तक सूर्यदेव के लिए व्रत कीजिए
  2. रविवार को नहाधोकर लाल कपड़े पहनें और ओम ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम: मंत्र का जाप कीजिए।
  3. नमक का सेवन यथासंभव कम कर दें।
  4. हाथ में तांबे का कड़ा पहनने से भी सूर्य मजबूत होता है। 
  5. प्रतिदिन सूर्योदय के समय सूर्य को तांबे के लोटे में जल भरकर अर्ध्य दें। 
  6. सुबह उठना संभव नहीं हो तो दोपहर से पहले (12 बजे से पहले) तांबे के लोटे में रोली डालकर सूर्य कोजल अर्पित करें।
  7. पिता से प्रेम पूर्वक व्यवहार करें, उन्हें तोहफा लाकर दें, सुबह उठकर उनके पैर छुएं।
  8. रविवार को भोजन में सफेद चीजों जैसे दूध , दही, घी, चीनी इत्यादि खाएं। 
  9. लाल और पीले रंग की चीजें और कपड़े दान करें। 
  10. रविवार को गाय को रोटी खिलाएं, चीटियों को चीनी खिलाएं।

 

डिस्क्लेमर- ये आर्टिकल जन सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता। इसलिए पहले ज्योतिष एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें। 

Latest Lifestyle News