A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: उत्तर दिशा में रखें इस रंग की चीजें, हर प्रकार के भय से मिलेगा छुटकारा

Vastu Tips: उत्तर दिशा में रखें इस रंग की चीजें, हर प्रकार के भय से मिलेगा छुटकारा

वास्तु के अनुसार घर की उत्तर दिशा काफी महत्वपूर्ण होती हैं। इस दिशा में कुछ चीजें रखने से आप भय से मुक्ति पाने के साथ-साथ कई रोगों से भी निजात पा सकते हैं।

vastu tips in hindi know which direction best to keep black white things at home- India TV Hindi Image Source : FREEPIK.COM vastu tips in hindi know which direction best to keep black white things at home

Highlights

  • काले रंग का संबंध जल से है और जल की दिशा भी उत्तर है।
  • काले रंग से संबंधित चीज़ों को घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए
  • काले कुत्त के लिये डॉग हाउस भी उत्तर दिशा में ही बनवाना चाहिए

वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए काले रंग से संबंधित चीज़ों के बारे में। अगर आप घर में काले रंग का कुत्ता पालना चाहते हैं या आप उसके लिये एक छोटा-सा डॉग हाउस बनवाना चाहते हैं तो किस जगह बनवाएं। 

वास्तु शास्त्र के अनुसार काले रंग से संबंधित चीज़ों को घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए, लिहाजा काले कुत्त के लिये डॉग हाउस भी उत्तर दिशा में ही बनवाना चाहिए । उत्तर दिशा में काले रंग की चीज़ें  रखने से किसी भी प्रकार का भय नहीं रहता । कानों से जुड़ी तकलीफ दूर होती है । सुनने की क्षमता अच्छी होती है और मंझले पुत्र को फायदा होता है । 

अगर आपके घर में काले रंग से जुड़ी कोई चीज़ उपलब्ध नहीं है तो आप उत्तर दिशा की दिवार पर नीचे की तरफ थोड़ा-सा काला रंग करवा सकते हैं, इससे आपको वास्तु के अच्छे परिणाम मिलेंगे। बता दें कि काले रंग का संबंध जल से है और जल की दिशा भी उत्तर है। इसलिए और भी बेहतर परिणाम के लिये उत्तर दिशा में एक पानी का बर्तन जरूर रखना चाहिए।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

Vastu Tips: इस दिशा में रखें हरी रंग की चीजें, प्रगृति के खुलेंगे नए रास्ते

Vastu Tips: इस दिशा में रखें सफेद रंग की चीजें, सेहत रहेगी अच्छी

Vastu Tips: घर के पास इस दिशा में लगाएं घने पेड़, होगा शुभ

Vastu Tips: कभी भी इस जगह न उगने दें पीपल का पेड़, घर आएगी नई समस्याएं

Latest Lifestyle News