उत्तराखंड में गंगा नदी के किनारे बसा ऋषिकेश एक खूबसूरत शहर है। ऋषिकेश घूमने वालों की फेहरिस्त बेहद लंबी है. तो, अगर आप ऋषिकेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अपनी लिस्ट में मनसा देवी मंदिर को ज़रूर शामिल कर लें। बता दें, मनसा देवी मंदिर हरिद्वार के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि मां मनसा देवी भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं। 'मनसा' शब्द का अर्थ ही 'मन की इच्छा' है।
यहां मंदिर परिसर में एक पेड़ पर धागा बांधकर मन्नत मांगने की परंपरा है और मन्नत पूरी होने पर उसे खोलने के लिए भक्त दोबारा आते हैं। यह मंदिर शिवालिक पहाड़ियों पर बिल्वा पर्वत के ऊपर स्थित है, जो इसे एक सुंदर और शांत वातावरण प्रदान करता है। यहाँ से हरिद्वार शहर और गंगा नदी का मनोरम दृश्य दिखाई देता है। तो चलिए जानते हैं आप मनसा देवी मंदिर कैसे पहुंचें?
मनसा देवी मंदिर कैसे पहुँचें?
-
हवाई मार्ग: अगर आप हवाई जहाज से आ रहे हैं, तो सबसे नज़दीकी हवाई अड्डा देहरादून का जौलीग्रांट हवाई अड्डा है। हवाई अड्डे से आप टैक्सी या बस लेकर सीधे मंदिर तक पहुँच सकते हैं। हवाई अड्डे से मंदिर की दूरी लगभग 41 किलोमीटर है।
-
रेल मार्ग: जो श्रद्धालु ट्रेन से आ रहे हैं, वे हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर उतर सकते हैं। रेलवे स्टेशन से मंदिर की दूरी करीब 3 किलोमीटर है। यहाँ से आप रिक्शा, तांगा, ऑटो या टैक्सी लेकर आसानी से मंदिर पहुँच सकते हैं।
-
सड़क मार्ग: सड़क मार्ग से आने वाले यात्रियों के लिए भी मंदिर तक पहुँचना आसान है। आप किसी भी शहर से परिवहन निगम की बसों, निजी बसों, टैक्सियों या अपने निजी वाहन से हरिद्वार पहुँच सकते हैं।
एक बार हरिद्वार पहुँचने के बाद, आप मंदिर तक पहुँचने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं या उड़न रोपवे का मज़ा लेते हुए भी माँ के दरबार तक पहुँच सकते हैं। रोप वे से न केवल यात्रा आसान हो जाती है, बल्कि आपको आसपास के खूबसूरत नज़ारों का भी दीदार करने का मौका मिलता है। तो, अपनी ऋषिकेश यात्रा में इस पवित्र और सुंदर मनसा देवी मंदिर को देखना न भूलें!
Latest Lifestyle News