26 जनवरी वाले लॉन्ग वीकेंड में कहां-कहां हो सकती है बर्फबारी, घूमने का प्लान है तो जान लें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Snowfall In January 2026: 26 जनवरी वाले लॉन्ग वीकेंड में अगर आप भी बर्फबारी देखने की लिए ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो जान लें कहां कहां आपको बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

Snowfall In January 2026: इस बार पहाड़ों पर काफी कम बर्फबारी हुई है। जनवरी का महीना बर्फबारी के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इस मौसम में ज्यादातर ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फ पड़ती है। बड़ी संख्या में सैलानी बर्फबारी का मजा लेने के लिए हिल स्टेशन का रुख करते हैं। जनवरी में 24, 25 और 26 को लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है। इन 3 दिन की छुट्टियों में लोग घूमने का प्लान कर रहे हैं। अगर आपको बर्फबारी देखने का मन है तो जान लें इस सप्ताह कहां कहां बर्फबारी हो सकती है।
जनवरी में कहां हो सकती बर्फबारी
मौसम विभाग की मानें 19 से 25 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोव का असर रहेगा, जिसकी वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे। मैदानी इलाकों में बारिश के बाद ठंड बढ़ सकती है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद ठंडी हवाएं चलेंगी।
हिमाचल में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के सिर्फ ऊपरी इलाकों में आपको बर्फबारी देखने को मिलेगी। अगर आप शिमला, कसौली, कुफरी या किसी दूसरे इलाके में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो बर्फबारी मिलने की उम्मीद काफी कम है।
मनाली- अगर आप हिमाचल घूमने का प्लान कर रहे हैं। तो आपको मनाली में बर्फबारी देखने को मिल सकती है। एक्यू वेदर के अनुसार मनाली में 26 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक बर्फबारी होने का अनुमान है।
स्पीति- हिमाचल के ऊपरी इलाको में ही आपको बर्फबारी देखने को मिलेगी। इसके लिए स्पीति भी जा सकते हैं। स्पीति में काफी बर्फबारी हो चुकी है और एक्यू वेदर के मुताबित यहां 26 और 27 जनवरी को भी अच्छा स्नोफॉल होने की संभावना है।
मणिकरण- ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। अगर आपको बर्फबारी का लुत्फ उठाना है तो मनीकरण घूमने का प्लान कर सकते हैं। आप यहां की खूबसूरती के दीवाने हो जाएंगे। एक्यू वेदर के अनुसार 26-27 जनवरी को यहां बर्फबारी हो सकती है।
उत्तराखंड में बर्फबारी
हिमाचल की तरह ही उत्तराखंड के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। इस बार उत्तराखंड में काफी कम बर्फबारी हुई है। धनौल्टी, मनाली, कौसानी और नैनीताल में आपको बर्फबारी नहीं मिलेगी। लेकिन इन जगहों पर घूमने जाते हैं तो स्नोफॉल देखने को मिल सकता है।
ऑली- ऑली को स्नोफॉल के लिए बेस्ट प्लेस माना जाता है। ऑली में कई तरह के स्नो स्पोर्ट्स गेम आयोजित किए जाते हैं। एक्यू वेदर के अनुसार 26 और 27 जनवरी को ऑली में आपको बर्फबारी देखने को मिल सकती है। यहां बारिश के बाद स्नोफॉल का मजा ले सकते हैं।
चोपता- चोपता उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां जनवरी में बर्फबारी भी होती है। एक्यू वेदर के हिसाब से 26 और 27 जनवरी को आपको यहां बर्फबारी देखने को मिल सकती है। आप यहां की हसीन वादियों में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं।