A
Hindi News मध्य-प्रदेश VIDEO: सेब पर गंदा पानी छिड़क रहा था फल विक्रेता, स्थानीय लोगों ने पकड़कर पीटा; कैमरे में कैद हुई पूरी करतूत

VIDEO: सेब पर गंदा पानी छिड़क रहा था फल विक्रेता, स्थानीय लोगों ने पकड़कर पीटा; कैमरे में कैद हुई पूरी करतूत

एमपी के बड़वानी में स्थानीय लोगों ने एक फल विक्रेता की पिटाई कर दी। फल विक्रेता ने फलों पर गंदा पानी लाकर छिड़क दिया था, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

स्थानीय लोगों ने फल विक्रेता को पीटा।- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT स्थानीय लोगों ने फल विक्रेता को पीटा।

बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक फल विक्रेता को रंगेहाथ पकड़ा गया। वह नदी का गंदा पानी लाकर फलों के ऊपर छिड़क रहा था। घटना का वीडियो वहीं पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया और उसके बाद फल विक्रेता को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। फिलहाल फल विक्रेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फल और उसपर छिड़के गए पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। 

फलों पर गंदा पानी छिड़कते पकड़ा गया विक्रेता

दरअसल, पूरा मामला राजपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां एक शख्स जो ठेले पर सेब बेचने का काम कर रहा था, उसकी पिटाई कर दी गई। आरोप है कि शख्स ने सेब बेचने से पहले उस पर गंदे पानी का छिड़काव किया था। इस घटना का पूरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें फल विक्रेता को फल पर गंदे पानी को छिड़कते हुए देखा जा सकता है। फल विक्रेता की पहचान 52 वर्षीय इकबाल खान के रूप में की गई है। घटना का वीडियो बनाने के बाद स्थानीय लोगों फल विक्रेता की पिटाई कर दी और उसे पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

पूरी घटना का वीडियो आया सामने

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि फल विक्रेता पास में ही बह रही रूपा नदी में से गंदा पानी भर कर लाता है। इसके बाद वह अपने ठेले पर रखे सेब पर वही गंदा पानी छिड़कने लगता है। इस दौरान वहां एक महिला आकर उससे सेब के बारे में पूछताछ भी करती दिख रही है। इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बना लिया, जिसमें फल विक्रेता की करतूत देखी जा सकती है। आरोपी खरगोन जिले के खसखस वाड़ी का रहने वाला है। इस मामले में खाद्य अधिकारी ने बताया कि इस तरह के गंदे नाले के पानी से उल्टी और दस्त की बीमारी हो सकती है। फिलहाल सेब और पानी का सैंपल जांच के लिए लैब में भेजा गया है। 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपी इकबाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके खिलाफ जानलेवा बीमारी का संक्रमण फैलाने की आशंका पैदा करने के आरोप में बीएनएस की धारा 271 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ें- 

कफ सिरप से मौत मामले से जुड़ी बड़ी खबर, सीएम ने मुआवजा राशि का किया ऐलान

यूपी: फर्रुखाबाद की लाइब्रेरी में भीषण धमाका, एक छात्र के चीथड़े उड़े, कुल 2 की मौत और 5 घायल