A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश HC के आदेश के खिलाफ वकीलों ने बंद किया काम, जानें मामला

मध्य प्रदेश HC के आदेश के खिलाफ वकीलों ने बंद किया काम, जानें मामला

मध्य प्रदेश बार काउंसिल के उपाध्यक्ष आर. के. सिंह सैनी ने कहा कि मध्य प्रदेश में लगभग 1.1 लाख वकील हैं और सभी ने विभिन्न अधिवक्ता निकायों के आह्वान पर काम बंद कर दिया है।

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO मध्य प्रदेश हाई कोर्ट

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के एक आदेश के विरोध में वकीलों ने आज गुरुवार से प्रदेश भर में तीन दिन का काम बंद आंदोलन शुरू किया है। इस आदेश में हाई कोर्ट ने प्रदेश की निचली अदालतों को 25 पुराने मामलों को छांटने और तीन महीने में उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। 

पुराने मामलों के निस्तारण के संबंध में निर्देश

मध्य प्रदेश बार काउंसिल के उपाध्यक्ष आर. के. सिंह सैनी ने कहा कि वे चाहते हैं कि इस आदेश को वापस लिया जाए, क्योंकि इससे ऐसे मामले प्रभावित होंगे जिन पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट प्रशासन ने हाल ही में पुराने मामलों के निस्तारण के संबंध में यह निर्देश जारी किए हैं। 

राहुल गांधी ने सफाई देते हुए कोर्ट में क्या-क्या कहा? सजा मिलने के बाद ट्वीट भी आया सामने

मध्य प्रदेश में लगभग 1.1 लाख वकील हैं 

सैनी ने कहा कि मध्य प्रदेश में लगभग 1.1 लाख वकील हैं और सभी ने विभिन्न अधिवक्ता निकायों के आह्वान पर काम बंद कर दिया है। सैनी ने कहा कि वकीलों को फिक्र है कि पुराने मामलों को निपटाने की जल्दबाजी में निष्पक्ष सुनवाई आड़े आ सकती आ सकती है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पुराने मामलों की सुनवाई जमानत याचिका जैसे जरूरी मामलों को ठंडे बस्ते में डाल देगी। 

अमृतपाल की पत्नी के भी आतंकी कनेक्शन, ब्रिटेन से खालिस्तान मूवमेंट के लिए फंडिंग, जानें पूरी कुंडली