A
Hindi News मध्य-प्रदेश इंदौर में भीषण हादसा: पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी समेत 3 की मौत, कांग्रेस प्रवक्ता के बेटे की पार्टी से लौट रहे थे

इंदौर में भीषण हादसा: पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी समेत 3 की मौत, कांग्रेस प्रवक्ता के बेटे की पार्टी से लौट रहे थे

मध्य प्रदेश के इंदौर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में कांग्रेस प्रवक्ता के बेटे की जन्मदिन पार्टी से लौट रही पूर्व गृह मंत्री की बेटी सहित 3 की मौत हो गई है। वहीं, एक युवती घायल है।

indore road accident death- India TV Hindi Image Source : REPORTER इंदौर में दर्दनाक सड़क हादसा।

मध्य प्रदेश के इंदौर में तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित बाईपास पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। तेज रफ्तार कार एक खड़े ट्रक में जा घुसी, जिसमें कार सवार चार लोगों में से तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हादसे में राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े नाम सामने आने के बाद घटना और भी संवेदनशील हो गई है।

मृतकों के बारे में सामने आई जानकारी

इंदौर में यह हादसा तेजाजी नगर बाईपास पर रालामंडल के पास देर रात हुआ। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार नेक्सन कार पीछे से एक ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में कुल चार लोग सवार थे, जिनमें तीन युवतियां और एक युवक शामिल था। हादसे में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल और मनसिंधु की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में सवार चौथी युवती अनुष्का गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

कैसे हुआ हादसा?

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, सभी दोस्त प्रखर कासलीवाल का जन्मदिन मनाकर पार्टी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार और संभवतः चालक का नियंत्रण बिगड़ने के कारण यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस को सूचना मिलते ही तेजाजी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया गया।

गृह मंत्री बाला बच्चन अस्पताल पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन एमवाय अस्पताल पहुंचे। वहीं, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आनंद कासलीवाल सहित परिजन भी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान अस्पताल परिसर में शोक का माहौल नजर आया। हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और परिचित भी एमवाय अस्पताल पहुंचे। सभी मृतकों के परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है, वहीं ट्रक चालक से भी पूछताछ की जा रही है।

CM मोहन यादव ने जताया दुख

इंदौर में हुए हादसे पर CM मोहन यादव ने दुख जताया और कहा- "कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक श्री बाला बच्चन जी की सुपुत्री प्रेरणा बच्चन सहित तीन व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु का समाचार अत्यंत वेदनापूर्ण है। सभी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायल अनुष्का राठी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है। पीड़ा की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।" (रिपोर्ट: भरत पाटिल)

ये भी पढ़ें- MP में गजब खेल: मां की जगह बेटी कर रही सरकारी नौकरी, 7 साल से किसके नाम पर आ रही सैलरी?

एमपी में कई युवको ने छात्र को घेरकर मारी गोली, जमीन पर गिराकर लात-घूसों से भी पीटा, वीडियो वायरल