A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश के सिवनी में बड़ा हादसा: हाई वोल्टेज लाइन से टकराया ट्रेनर विमान, पायलट झुलसा

मध्य प्रदेश के सिवनी में बड़ा हादसा: हाई वोल्टेज लाइन से टकराया ट्रेनर विमान, पायलट झुलसा

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक ट्रेनर विमान हाई वोल्टेज लाइन से टकरा गया है। जानकारी के मुताबिक, इस चौंकाने वाले हादसे में ट्रेनी पायलट बुरी तरह से झुलस गया है जिसे इलाज के लिए ले जाया गया है।

seoni trainer aircraft crash electric line- India TV Hindi Image Source : REPORTER सिवनी में हाई वोल्टेज लाइन से टकराया ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट।

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है। नेशनल हाइवे 44 से पश्चिम दिशा में 15 किलोमीटर अंदर स्थित सुकतरा में मेंस्को ऐयरोस्पेस लिमिटेड में जानलेवा लापरवाही सामने आई है।  सोमवार देर शाम रेड बर्ड एविएशन का एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट उड़ान अभ्यास के दौरान आमगांव से पुतलाई के बीच 33 केवी हाई वोल्टेज बिजली लाइन से टकरा गया। इसके बाद तेज धमाके जैसी आवाज के साथ क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। विमान के पंख तारों से टकराते ही चिंगारियां फूट पड़ीं, जिससे सम्पूर्ण क्षेत्र में विद्युत प्रवाह अवरुद्ध हो गया।

कैसे हुआ हादसा?

ट्रेनर विमान के हाई वोल्टेज लाइन से टकराने की घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने भी जानकारी दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान अचानक नियंत्रण खो बैठा और हाई वोल्टेज लाइन के बेहद करीब पहुंच गया। जैसे ही विमान के पंखों ने विद्युत तारों को छुआ, कुछ सेकंड के लिए पूरा माहौल दहशत भरा हो गया। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में प्रशिक्षु पायलट करंट की चपेट में आकर झुलस गया, जिसे चिकित्सा हेतु नागपुर ले जाया गया है। PTI के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि सिवनी जिले में हाई वोल्टेज बिजली लाइन से टकराने के बाद ट्रेनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट के साथ ही एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है।

पहले भी दो बार पलट चुके हैं ट्रेनिंग विमान

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि एयरस्ट्रिप पर सुरक्षा मानकों को लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है। इससे पहले भी दो बार ट्रेनिंग विमान रनवे पर दौड़ते हुए पलट चुके हैं, लेकिन कंपनी ने ना तो सुधारात्मक कदम उठाए और न ही प्रशासन ने कोई सख्त कार्रवाई की। मेंस्को ऐयरो स्पेस लिमिटेड और ट्रेनिंग कंपनियों की लगातार लापरवाही से क्षेत्र में चिंता बढ़ती जा रही है। सुरक्षा मानकों का पालन न किया जाना भविष्य में किसी बड़े हादसे की चेतावनी है। 33 केवी लाइन के इतने पास उड़ानें कराना अत्यंत जोखिमपूर्ण है। हादसे की चेतावनी है। यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो अगली बार स्थिति बेहद गंभीर हो सकती है। (रिपोर्ट: सोनू गुप्ता)

ये भी पढ़ें- सुलझ गई मुंबई मेट्रो की तकनीकी समस्या, रेल की टाइमिंग पर आया बड़ा अपडेट

एमपी: लव जिहाद का शिकार हुआ हिंदू युवक, लड़की के चक्कर में मुस्लिम धर्म अपनाया तो खिलाया गया गोमांस, आज हुई "घर वापसी"