Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. एमपी: लव जिहाद का शिकार हुआ हिंदू युवक, लड़की के चक्कर में मुस्लिम धर्म अपनाया तो खिलाया गया गोमांस, आज हुई "घर वापसी"

एमपी: लव जिहाद का शिकार हुआ हिंदू युवक, लड़की के चक्कर में मुस्लिम धर्म अपनाया तो खिलाया गया गोमांस, आज हुई "घर वापसी"

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक हिंदू युवक लव जिहाद का शिकार हुआ और मुसलमान बनने पर मुस्लिम परिवार द्वारा उसके ऊपर कई जुल्म किए गए। आज इस युवक ने विधिवत हिंदू धर्म में वापसी की और अपनी आपबीती सुनाई।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Rituraj Tripathi Published : Dec 08, 2025 06:15 pm IST, Updated : Dec 08, 2025 06:17 pm IST
Shubham Goswami- India TV Hindi
Image Source : X/@VISHVASSARANG पीड़ित हिंदू युवक शुभम गोस्वामी

भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक हिंदू युवक को लव जिहाद का शिकार बनाया गया और उस पर कई तरह के जुल्म किए गए। जब वह इन जुल्मों से परेशान हो गया तो आज उसने वापस हिंदू धर्म अपना लिया और "घर वापसी" कर ली।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल हिंदू युवक शुभम गोस्वामी ने धर्म परिवर्तन कर लिया था। एक मुस्लिम लड़की से लव मैरिज करने के लिए वह हिंदू से मुसलमान बन गया था और उसका नाम शुभम गोस्वामी की जगह अमन खान हो गया था। लेकिन बदले में युवक को धोखा मिला और इस्लाम कबूल करने के बाद उसके साथ मारपीट की गई। हद तो तब हो गई, जब उसे गोमांस खिलाया गया।

आरोप है कि मुस्लिम लड़की के घरवालों ने अमन खान बने शुभम को जमात में भी भेजा और काफी दबाव बनाया। इन सभी बातों से तंग आकर अमन खान अब फिर से शुभम गोस्वामी बन गया और उसने आज घर वापसी की। एमपी सरकार के मंत्री विश्वास सारंग की मौजूदगी में युवक ने फिर से हिंदू धर्म अपनाया।

प्यार के चक्कर में शुभम ने काफी कुछ झेला। मुस्लिम लड़की के परिवार ने उस पर झूठे केस लगवाए, जिसमें रेप का केस भी शामिल है। शुभम को जेल तक जाना पड़ा। प्रताड़ना झेलने के बाद शुभम के सब्र का बांध टूट गया और वह मंत्री विश्वास सारंग के जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचा। यहां उसने अपनी पूरी कहानी बयां की।

कैसे हुई घर वापसी?

पीड़ित युवक ने कुछ दिनों पहले मंत्री विश्वास सारंग से मिलकर अपनी पूरी कहानी बताई। इस पर मंत्री ने युवक को आश्वासन दिया कि शास्त्रानुसार घर वापसी कराई जाएगी। पुलिस ने आरोपी परिवार के खिलाफ FIR दर्ज की है और मामले की छानबीन जारी है। इस बीच आज युवक ने फिर से हिंदू धर्म में वापसी कर ली। भोपाल के प्राचीन गुफा मंदिर में पंडित-पुजारियों की मौजूदगी में युवक की घर वापसी कराई गई। इस दौरान मंत्री विश्वास सारंग मौजूद रहे।

घर वापसी के लिए बाकायदा शुद्धि–प्रायश्चित की परंपरागत विधि अपनाई गई। अनुष्ठान कई चरणों में पूरा हुआ। सबसे पहले शुभम का मुंडन कराया गया। इसके बाद स्नान संस्कार, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि में आहुतियां दिलाई गईं। पुजारियों ने शुद्धि एवं प्रायश्चित विधि संपन्न की और यज्ञोपवीत संस्कार के साथ पंच द्रव्य के जरिए पुनर्नामकरण संस्कार हुआ और ‘अमन खान’ फिर से शुभम गोस्वामी बन गया। अनुष्ठान के बाद, मंत्री विश्वास सारंग शुभम को हनुमान मंदिर ले गए, जहां युवक ने बजरंगबली के दर्शन कर अपनी ‘घर वापसी’ पूरी की।

शुभम गोस्वामी ने इंडिया टीवी की खास बातचीत

पीड़ित शुभम गोस्वामी ने बताया, "मेरा एक मुस्लिम लड़की से प्रेम था तो उसने बोला कि शादी करनी है तो मुस्लिम बनना पड़ेगा। ⁠उसके घरवालों ने भी बार-बार मुझे मुस्लिम बनने का दबाव बनाया लेकिन जब मैं पूरी तरह मुस्लिम बना तो मेरे खिलाफ झूठा केस दर्ज करके जेल भेज दिया। ⁠जेल से जब मैं वापस आया तो मुझे कर्नाटक में किसी जगह जमात में भेजा गया, जहां मुझे इस्लामिक रीती रिवाज सिखाए गए। ⁠वहां इस्लाम में कैसे रहना है, 5 वक्त की नमाज कैसे पढ़ना है, ये सब सिखाया गया। मैं नॉनवेज नहीं खाता था, फिर भी नॉनवेज खिलाया गया। कई जगह पर खाने में सिर्फ गौमांस रखते थे, तो मजबूरी में खाना पड़ा, दाढ़ी भी बड़ी करवाई गई। जब मैं परेशान हो गया तो मंत्री विश्वास सारंग के पास गया, जहां से अब मैं सनातन में वापस आ गया हूं।"

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने इंडिया टीवी को क्या बताया?

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने बताया, "मैं रोज जनदर्शन रखता हूं। ⁠कुछ दिन पहले यह बालक मेरे पास आया और रोने लगा और मुझे अपनी पूरी कहानी बताई। ⁠मैंने पुलिस को फोन लगाकर मामले की तह तक जाने को कहा। ⁠पुलिस ने मामले की जांच की तो पाया कि लड़के को जबरन मुसलमान बनाया गया है और मध्य प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून है, जिस पर कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को जेल भेजा गया है। आज इसकी हमने घर वापसी करवाई है।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। मध्य-प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement