ओंकारेश्वर में आज से सरकार की हवाई सेवा शुरू हो गई है। अब उज्जैन से डायरेक्ट फ्लाइट्स से श्रद्धालु ओंकारेश्वर जा सकेंगे। उज्जैन से ओंकारेश्वर के लिए निजी विमान कंपनी ने सेवा शुरू की है। इसके लिए श्रद्धालुओं को 6500 रुपये शुल्क चुकाना होगा। आज से ही पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा शुरू हुई है। बता दें कि देशभर में मध्यप्रदेश भगवान शिव के दो ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के कारण अपनी एक विशेष पहचान रखता है और बड़ी संख्या में देशभर के श्रद्धालु यहां सालभर दर्शन करने पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ऐसी व्यवस्था शुरू की है।
देखें वीडियो
एक ही दिन में अब करें दोनों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन
डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू होने से अब ऐसी व्यवस्था की है, जिससे श्रद्धालु एक ही दिन में दोनों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने पहुंच सकेंगे। दरअसल, पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा के तहत अब शिवभक्त उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद हेलीकॉप्टर में सवार होकर ओंकारेश्वर पहुंच सकते हैं, जिसके लिए उन्हें ₹6500 का शुल्क चुकाना होगा। ओंकारेश्वर हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर में सवार होकर श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना किया गया है। बताया जा रहा है, कि निजी विमान सेवा कंपनी द्वारा इसका संचालन किया जा रहा है।
धार्मिक पर्यटना को बढ़ावा देने की पहल
पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा का लाभ लेने वाले श्रद्धालुओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई यह सेवा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी तथा ओमकारेश्वर और उज्जैन के बीच आवागमन में लगने वाले समय को बचाएगी। बुजुर्ग हैं, या यात्रा करने में अक्षम है। उनके लिए यह सेवा अत्यंत महत्वपूर्ण है। पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा का शुभारंभ करने पहुंचे बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने इस सेवा को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश के लोग अत्यंत सौभाग्यशाली हैं, जो उन्हें बाबा महाकाल और बाबा ओंकारेश्वर के रूप में दो-दो ज्योतिर्लिंगों की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की है। आज से यह सेवा सभी के लिए शुरू कर दी गई है। अब श्रद्धालु बड़ी आसानी से हेलीकॉप्टर में सवार होकर ओंकारेश्वर से उज्जैन जा सकते हैं।
(रिपोर्ट: प्रतीक मिश्रा, खंडवा)
ये भी पढ़ें:
'लोगों की जान बचाने के लिए विमान को भीड़ से दूर ले गया पायलट,' जानिए 'तेजस क्रैश' को लेकर और क्या बोला IAF?
Video: दुबई एयर शो में क्रैश होने वाले तेजस ने 2 दिन पहले दिखाई थी गजब कलाबाजियां, लूट ली थी महफिल