A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्यप्रदेश के एक ढाबे में मिली लाखों की अफीम! तीन आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के एक ढाबे में मिली लाखों की अफीम! तीन आरोपी गिरफ्तार

एनसीबी की इंदौर स्थित क्षेत्रीय इकाई के निदेशक बृजेंद्र चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नीमच-मंदसौर राजमार्ग के एक ढाबे पर छापा मारा गया और वहां से 10.286 किलोग्राम अफीम और 7.220 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया।

सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो सांकेतिक तस्वीर

मध्यप्रदेश के एक ढाबे में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब मौके पर पहुंची पुलिस ने लाखों की अफीम बरामद की और मौके से ढाबे के मालिक सहित दो लोगों को दबोच लिया। मामला राज्य के मंदसौर जिले का है। जहां से एनसीबी ने एक ढाबे के मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से कुल 55 लाख रुपये की अफीम और डोडा चूरा बरामद की गई है।एनसीबी के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ढाबे की आड़ में अवैध कारोबार

एनसीबी की इंदौर स्थित क्षेत्रीय इकाई के निदेशक बृजेंद्र चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नीमच-मंदसौर राजमार्ग के एक ढाबे पर छापा मारा गया और वहां से 10.286 किलोग्राम अफीम और 7.220 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि ढाबे की आड़ में इन मादक पदार्थों का अवैध कारोबार किया जा रहा था। 

मंदसौर में होती है अफीम की खेती

अधिकारियों ने बताया कि मंदसौर और नीमच जिले, देश के उन प्रमुख क्षेत्रों में शामिल हैं जहां सरकार किसानों को लाइसेंस देकर उनसे अफीम की खेती कराती है। उन्होंने बताया कि अफीम की इस उपज का सरकारी कारखानों में प्रसंस्करण किया जाता है और इसका अलग-अलग दवाएं बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।