A
Hindi News मध्य-प्रदेश हमें हथियार दीजिए...., अमरनाथ यात्रियों ने सरकार से की अपील, पहलगाम आतंकी हमले का असर

हमें हथियार दीजिए...., अमरनाथ यात्रियों ने सरकार से की अपील, पहलगाम आतंकी हमले का असर

जून महीने में जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा शुरू होगी। ऐसे में अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों ने सरकार से सुरक्षा के लिए हथियार देने की अपील की है।

पहलगाम हमले पर अमरनाथ यात्रियों का गुस्सा।- India TV Hindi Image Source : PTI पहलगाम हमले पर अमरनाथ यात्रियों का गुस्सा। (सांकेतिक फोटो)

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे भारत के लोगों में गुस्सा है। लोग सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, अब से कुछ ही समय बाद प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा की भी शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में इस बड़ी यात्रा की सुरक्षा को लेकर अधिकारी चर्चा कर रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के भोपाल में अमरनाथ यात्रियों ने सरकार से बड़ी मांग की है। उन्होंने सरकार से यात्रा के दौरान अपनी सुरक्षा के लिए हथियार मुहैया करवाने की अपील की है।

लोगों ने सुरक्षा के लिए हथियार मांगे

अमरनाथ यात्रियों ने सरकार से यात्रा के दौरान अपनी सुरक्षा के लिए हथियार मांगे हैं। दरअसल, अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले भोपाल के यात्री गुरुवार को जम्मू कश्मीर बैंक में रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे थे। यहां  अमरनाथ यात्रियों ने अमरनाथ यात्रियों ने सरकार से हथियार की मांग की और कहा कि कहा कि वह आतंकियों का सामना करने के लिए तैयार हैं।

जून में निकलेगी अमरनाथ यात्रा

बता दें कि अमरनाथ यात्रा इस साल जून में निकलेगी। अमरनाथ यात्रा के लिए इच्छुक श्रद्धालुओं ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा कि भारत सरकार सख्त कदम उठा रही है। हर हर महादेव के नारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्हें भोलेनाथ और इंडियन आर्मी पर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से हथियार की मांग करेंगे।

पाकिस्तान पर हमला किया जाए- मुस्लिम समाज

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी प्रदर्शन किया। मुस्लिम समुदाय ने आतंकवाद का पुतला फूंका और आतंकवाद व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि सरकार बॉर्डर खोले और पाकिस्तान पर हमला किया जाए। भारत की सेना पाकिस्तान के अंदर घुसकर दुश्मनों को मारे और लाहौर में सेना नाश्ता करे।

ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले पर मुस्लिमों का फूटा गुस्सा, बोले- 'बॉर्डर खोलो, पाकिस्तान पर हो हमला, सेना लाहौर में करे नाश्ता'

Pahalgam Attack: 'मेरे पति को जैसा लेकर गई थी वैसा वापस नहीं ला पाई', फफक पड़ीं सुशील नथानियल की पत्नी; VIDEO