मध्य प्रदेश के सतना में जमीन मामले में पुलिस से मदद मांगना किसान के लिए भारी साबित हुआ। कॉल पर पुलिस की डायल 112 मौके पर पहुंची और एक पुलिसकर्मी किसान पर ही टूट पड़ा। कांस्टेबल ने न केवल गाली गलौज किया बल्कि डंडे से पीटा भी।
जानें पूरा मामला
मामला जिले के कोटर थाना क्षेत्र के रेहुटा गांव का है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद से परेशान एक किसान ने न्याय की उम्मीद में डायल 112 पर कॉल कर पुलिस सहायता मांगी, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर उसी किसान के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। घटना का वीडियो भी रविवार की शाम से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
गाली-गलौज करते हुए पाइप से की पिटाई
जानकारी के अनुसार, रेहुटा गांव निवासी किसान ब्रजमोहन मिश्रा लंबे समय से जमीन विवाद से परेशान था। विवाद बढ़ने पर उसने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया। आरोप लग रहा है कि मौके पर पहुंची डायल 112 टीम ने मामले को शांत कराने के बजाय शिकायतकर्ता किसान के साथ ही अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि टीम में शामिल कांस्टेबल लाल सिंह आग-बबूला हो गए और किसान के साथ गाली-गलौज करते हुए प्लास्टिक के पाइप से पिटाई की।
जबरन पुलिस वाहन में बैठाकर ले गए
घटना के दौरान मौजूद ग्रामीणों ने पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरों में रिकॉर्ड कर लिया। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि किसान की ओर से कोई उकसाने वाली हरकत नहीं की गई थी, इसके बावजूद पुलिसकर्मी लाठियां बरसाते नजर आ रहे हैं। इसके बाद किसान को जबरन पुलिस वाहन में बैठाकर ले जाया गया। यह वीडियो दो दिन पुराना है।
घटना का वीडियो आया सामने-
पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की अमानवीय कार्रवाई ने आम जनता का पुलिस पर से भरोसा तोड़ दिया है। डायल 112 जैसी आपातकालीन सेवा, जिस पर लोग सुरक्षा और मदद के लिए निर्भर रहते हैं, उसी सेवा से जुड़े पुलिसकर्मियों द्वारा शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करना बेहद निंदनीय है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। फिलहाल इस मामले में अभी पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें-
भिखारी के पास मिली अकूत संपत्ति! कार से भीख मांगने जाता है, ड्राइवर भी रखा है; संपत्ति सुन उड़ जाएंगे होश
भोपाल में पार्किंग को लेकर हिंदू युवती से मारपीट, मुस्लिम समुदाय के लोगों पर बाल उखाड़ने और सिर फोड़ने का आरोप