A
Hindi News महाराष्ट्र बीएमसी मेयर चुनाव में ओवैसी की पार्टी किसका करेगी समर्थन? AIMIM नेता ने दिया ये जवाब

बीएमसी मेयर चुनाव में ओवैसी की पार्टी किसका करेगी समर्थन? AIMIM नेता ने दिया ये जवाब

वारिस पठान ने कहा है कि मालेगांव में उनकी पार्टी किसको समर्थन देगी यह लोकल लीडरशिप तय करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बीएससी में मेयर चुनाव में उनकी पार्टी किसका समर्थन करेगी। यह अभी तय नहीं है।

असदुद्दीन ओवैसी - India TV Hindi Image Source : ANI असदुद्दीन ओवैसी (File)

मुंबईः असदुद्दीन ओवैसी की नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) बीएमसी मेयर चुनाव में किसका समर्थन करेगी, यह अभी तय नहीं हुआ है। एआईएमआईएम
नेता वारिस पठान ने इंडिया टीवी से मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी से महायुति या ठाकरे ब्रदर्स किसी ने संपर्क नहीं किया है। मेयर चुनाव में उनकी पार्टी की क्या भूमिका होगी यह असदुद्दीन ओवैसी तय करेंगे। 

बीएमसी में 8 वार्ड जीती है एआईएमआईएम 

बता दें कि बीएमसी में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम 8 वार्डों में जीत दर्ज की है। पार्टी के आठ पार्षद मेयर चुनाव में किस पार्टी को वोट देंगे यह फैसला लोकल लीडरशिप पार्टी आलाकमान से बात कर तय करेगी। मालेगांव में ओवैसी की पार्टी ने 21 सीटें जीती है। 

वारिस पठान ने साधा बीजेपी पर निशाना

वारिस पठान ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बीजेपी या महायुति वाले आए दिन भगवाकरण की बात करते है तो कोई सवाल नहीं उठाता। इनको हरे रंग से क्या दिक्कत है? तिरंगे में भी हरा रंग है। हम हरा गुलाल उड़ाएंगे तो भी इनको दिक्कत होती है। जनता ने हमारे पार्षदों को अच्छे वोटो से जिताया है। उन्होंने कहा कि मुंबई में बीएमसी चुनाव में बीजेपी और शिंदे शिवसेना को बहुमत मिला है पर मेयर की कुर्सी को लेकर झगड़ रहे हैं। जनता ने आपको विकास के लिए वोट दिया ना की सत्ता के कुर्सी के लिए झगड़ने नहीं।

बीजेपी अपना बनाएगी मेयर

सूत्रों के मुताबिक, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) 30 जनवरी को मेयर का चुनाव करवा सकता है। उम्मीद है नया मेयर बीजेपी का होगा। सूत्रों से यह भी पता चला है कि BJP शिंदे गुट को मेयर का पद नहीं देगी। BMC कमिश्नर मेयर चुनाव का शेड्यूल औपचारिक रूप से घोषित करेंगे। इसमें यह तय करने के लिए ड्रॉ होगा कि मेयर किस कैटेगरी से चुना जाएगा। इसके बाद मेयर और डिप्टी मेयर दोनों के लिए वोटिंग होगी। 

BMC में BJP और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के 118 कॉर्पोरेटर है, जो ज़रूरी बहुमत के निशान 114 से चार ज़्यादा है। अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के पास तीन सीटें हैं। उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) ने 65 सीटें हासिल की हैं। उसने राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था, जो सिर्फ़ छह सीटें जीत पाई। कांग्रेस ने 24 सीटें जीतीं, जबकि शरद पवार की NCP (SP) सिर्फ़ एक सीट पर सिमट गई। अगर इन पार्टियों को मिला भी दिया जाए, तो कुल 96 सीटें होती हैं, जो बहुमत के आंकड़े से काफी कम है।