A
Hindi News महाराष्ट्र Ajit Pawar Plane Crash: प्लेन को उड़ा रहीं पायलट शांभवी पाठक कौन थीं? प्रोफेशनल फ्लाइंग के लिए कहां ली थी ट्रेनिंग

Ajit Pawar Plane Crash: प्लेन को उड़ा रहीं पायलट शांभवी पाठक कौन थीं? प्रोफेशनल फ्लाइंग के लिए कहां ली थी ट्रेनिंग

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार प्लेन आज बारामती में क्रैश हो गया। इस हादसे में डिप्टी सीएम समेत 5 लोगों की मौत हो गई। ऐसे में आइए जानते हैं कि प्लेन को उड़ा रहीं पायलट शांभवी पाठक कौन थीं और उन्होंने कहां प्रशिक्षण लिया था।

पायलट शांभवी पाठक- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT पायलट शांभवी पाठक

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की आज प्लेन क्रैश में मृत्यु हो गई। ये दुर्घटना बारामती में हुई। मिली जानकारी के अनुसार, इस प्लेन में उनके (डिप्टी सीएम अजित पवार) साथ सवार सभी लोगों को मौत हो गई है, जिसमें उस प्लेन की कमान संभाल रहीं पायलट शांभवी पाठक का नाम भी शामिल है। ऐसे में आइए जानते हैं कि उन्होंने कहां से पढ़ाई की और प्रोफेशनल फ्लाइंग के लिए कहां से ट्रेनिंग ली थी। 

शांभवी पाठक की पढ़ाई लिखाई

पायलट शांभवी पाठक की शुरुआती पढ़ाई मुंबई में हुई थी। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से एयरोनॉटिक्स और एविएशन साइंस में बीएससी की डिग्री हासिल की थी। 

पायलट बनने के लिए ट्रेनिंग कहां से ली?

शांभवी पाठक ने पायलट बनने के लिए न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड इंटरनेशनल कमर्शियल पायलट अकादमी से कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग ली थी। साल 2018 से 2019 के बीच उन्होंने यहां प्रोफेशनल फ्लाइंग सीखी।⁠ जानकारी के अनुसार, यहीं से उन्हें न्यूजीलैंड सिविल एविएशन अथॉरिटी का कमर्शियल पायलट लाइसेंस भी मिला।

राज्य में तीन दिन का राजकीय घोष

बता दें कि महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन के कारण 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। DGCA ने इस प्लेन क्रैश में सभी 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है। इस घटना ने महाराष्ट्र की सियासत में हड़कंप मचा दिया है। 

जिला परिषद चुनाव में प्रचार के लिए जा रहे थे बारामती 

बता दें कि अजित पवार जिला परिषद चुनाव में प्रचार के लिए बारामती जा रहे थे और यह उनका गृह क्षेत्र भी है। मिली जानकारी के मुताबिक, जो प्लेन क्रैश हुआ, उसमें चट्टान से टकराने के बाद आग लगी। चट्टान से टकराकर प्लेन के कई टुकड़े हुए। प्लेन लैंडिग के वक्त चट्टान से टकराया।

कितने पढ़े लिखे थे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार?

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का जन्म 22 जुलाई 1959 को अहमदनगर जिले के देवलाली प्रवरा में हुआ था। अजित पवार ने महाराष्ट्र बोर्ड से 12वीं तक की पढ़ाई की थी। 

ये भी पढ़ें- 

Ajit Pawar Death: कब और कैसे क्रैश हुआ अजित पवार का विमान? सामने आ गई पूरी जानकारी