महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के बार्शी की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। जो दल राज्य की राजनीति में एक-दूसरे के कट्टर विरोधी हैं। वही दल अब बार्शी में एक मंच पर आने जा रहे हैं। शिंदे गुट और ठाकरे गुट, साथ ही अजित पवार गुट और शरद पवार गुट बार्शी में मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
बार्शी जिला परिषद का चुनाव
जिला परिषद चुनाव को देखते हुए बार्शी तालुका में भाजपा के खिलाफ सभी विपक्षी दलों ने एकजुट होने का फैसला किया है। शिवसेना (उद्धव ठाकरे), शिवसेना (शिंदे), राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार) और राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार) ने मिलकर महाआघाड़ी बनाने का निर्णय लिया है।
ठाकरे गुट के विधायक दिलीप सोपल ने किया ऐलान
इस महाआघाड़ी की घोषणा ठाकरे गुट के विधायक दिलीप सोपल ने सोशल मीडिया के जरिए की है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे इस नए राजनीतिक समीकरण को समझें और होने वाली बैठक में बड़ी संख्या में शामिल हों। उनकी पोस्ट के बाद सोलापुर जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
Image Source : Reporter Inputठाकरे गुट के विधायक दिलीप सोपल
मतभेद भुलाकर साथ आने का फैसला
बार्शी में भाजपा नेता और पूर्व विधायक राजेंद्र राऊत के प्रभाव को चुनौती देने के लिए सभी दलों ने अपने मतभेद भुलाकर साथ आने का फैसला किया है। इस महाआघाड़ी का नेतृत्व दिलीप सोपल कर रहे हैं, जबकि भाजपा की ओर से राजेंद्र राऊत मैदान में होंगे।
चुनाव में कितना होगा असर
अब जिला परिषद चुनाव में बार्शी की लड़ाई सीधे तौर पर महाआघाड़ी बनाम भाजपा की होने जा रही है। आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि यह नया गठबंधन चुनाव में कितना असर दिखाता है।