मुंबई: बीएमसी चुनाव के बाद मुंबई की सड़कों पर पोस्टर वार तेज हो गया है। शिवसेना-यूबीटी के बाद अब बीजेपी ने होर्डिंग्स लगाए हैं। मुंबई के प्रमुख चौराहों और इलाकों में बीजेपी की ओर से लगाए गए नए होर्डिंग्स ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इन पोस्टरों के जरिए बीजेपी ने सीधे तौर पर ठाकरे ब्रदर्स के पारंपरिक वोट बैंक पर प्रहार किया है।
"मराठी जीती, मुंबईकर जीता"
बीजेपी की ओर से लगाए गए इन होर्डिंग्स पर लिखा है, "मराठी जीती, मुंबईकर जीता, महाराष्ट्र जीता। हिंदुत्व और विकास का एजेंडा जीता। धन्यवाद मुंबई!"
Image Source : Reporterबीजेपी ने लगाए होर्डिंग्स
दरअसल, मुंबई की राजनीति दशकों से मराठी मानुष के इर्द-गिर्द घूमती रही है, जिस पर शिवसेना-यूबीटी और मनसे अपना एकाधिकार मानती आई हैं। हाल के दिनों में उद्धव और राज ठाकरे दोनों ने ही बीजेपी पर मराठी पहचान को कमजोर करने के आरोप लगाए थे। बीजेपी के ये होर्डिंग्स इसी नैरेटिव को तोड़ने की एक सोची-समझी रणनीति मानी जा रही है।
उद्धव गुट का पोस्टर- "बाप तो बाप होता है"
इससे पहले, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना की ओर से मातोश्री के बाहर पोस्टर लगाया गया, जिस पर लिखा है, "बाप तो बाप होता है।" पोस्टर पर लिखा है, भले ही सिंबल चुरा लिया गया, पार्टी टूट गई, विधायक, सांसद, पार्षद टूट गए, 65 पार्षद जीरो से पीक तक चुने गए, यह मराठी लोगों के विश्वास की वजह से है।
बता दें कि BMC चुनाव में बीजेपी ने अकेले 89 सीटें जीती हैं, जबकि शिंदे शिवसेना ने 29 सीटें और शिवसेना-यूबीटी ने 65 सीटें जीतीं, जिससे भाजपा-शिंदे गठबंधन को बहुमत (114 से अधिक) मिला है। अन्य पार्टियों में MNS, AIMIM, समाजवादी पार्टी और कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी कुछ सीटें जीती हैं।
ये भी पढ़ें-
युवराज मेहता मौत मामले में दूसरी FIR दर्ज, इन बड़ी कंपनियों के 5 शेयर होल्डर्स बनाए गए आरोपी
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर अलर्ट, दिल्ली पुलिस के पोस्टर्स में दिखा स्थानीय अल-कायदा आतंकी रेहान