BMC Election 2026 Result LIVE: आज सुबह 10 बजे से होगी वोटों की गिनती, कैसे और कहां देखें रिजल्ट?
महाराष्ट्र में गुरुवार को 29 नगर निकाय के चुनाव के लिए वोटिंग हुई, जिसमें बीएमसी के मेयर पद के लिए भी चुनाव हुआ। अब वोटों की गिनती कल यानी शुक्रवार सुबह 10 बजे से होगी। जानें कैसे और कहां देखें रिजल्ट?

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के चुनाव के लिए हुई वोटिंग के बाद मतगणना आज यानी शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे से शहर के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए 23 मतगणना केंद्रों में शुरू होगी। इस संबंध में जानकारी महानगरपालिका आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भूषण गगराणी ने दी। उन्होंने बताया कि, मतगणना प्रक्रिया को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों और आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करते हुए मतगणना संपन्न कराई जाएगी। मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और कानून-व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई है।
कैसे और कहां देखें चुनाव का रिजल्ट
- म्युनिसिपल कमिश्नर भूषण गगरानी ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए माना कि सभी सीटों के फाइनल नतीजे घोषित करने में देरी हो सकती है और वोट-गिनती की प्रक्रिया में लगभग एक घंटे की देरी हो सकती है।
- चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट : http://www.mcgm.gov.in पर लाइव अपडेट उपलब्ध होंगे।
- वेबसाइट पर निर्वाचन क्षेत्रवार वोटों की संख्या, प्रमुख उम्मीदवारों की जानकारी और मतगणना प्रक्रिया के दौरान नवीनतम रुझान उपलब्ध कराए जाएंगे।
- इसके अलावा, इंडिया टीवी हिंदी की वेबसाइट पर मुंबई, बीएमसी और महाराष्ट्र के अन्य नगर निगमों के रिजल्ट के लगातार अपडेट, सीटों के रुझान देख सकेंगे।
महायुति या एमवीए, किसका होगा मेयर
साल 2017 में पिछली बार हुए बीएमसी चुनावों में शिवसेना को 84 तो भाजपा को 82 सीटें मिली थीं और कांग्रेस को 31 सीटें मिली थीं। साल 1985 से 2017 तक, 1992 के चुनाव को छोड़कर, शिवसेना बीएमसी में सबसे बड़ी पार्टी बनी रही। 1997 और 2012 के बीच, शिवसेना और भाजपा ने मिलकर बीएमसी को चलाया। भाजपा ने अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन साल 2017 के बीएमसी चुनाव में किया है, जब पार्टी ने 82 सीटें जीती थीं। इससे पहले 2012 में भाजपा महज 31 सीटों पर ही सिमट गई थी। इस बार किसे मिलेगा मेयर का पद?
काउंटिंग के लिए की गई है खास तैयारी
- बीएमसी क्षेत्र के 227 निर्वाचन प्रभागों के लिए कुल 23 रिटर्निंग ऑफिसर्स (आरओ) नियुक्त किए गए हैं।
- प्रत्येक आरओ कार्यालय के अंतर्गत स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना स्थल तय किए गए हैं, जिन्हें लोक निर्माण विभाग (PWD) और पुलिस विभाग से आवश्यक अनुमति प्राप्त है।
- मतगणना कार्य के लिए कुल 2,299 अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जिनमें 759 पर्यवेक्षक, 770 सहायक और 770 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं।
- सभी मतगणना अधिकारियों और कर्मचारियों को पूर्व प्रशिक्षण दिया गया है।
- आयुक्त गगराणी ने मतगणना व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बताया कि सीसीटीवी निगरानी, अग्निशमन और चिकित्सा सुविधाएं, टेबल व्यवस्था, सुरक्षा बंदोबस्त तथा मीडिया के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था की गई है।
- मतगणना के दौरान किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की समस्या न हो, इसके लिए पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित किया गया है।
- मतगणना केंद्रों में अधिकृत प्रतिनिधि, उम्मीदवार और मीडिया प्रतिनिधियों को ही प्रवेश दिया जाएगा, जिनके पास निर्वाचन विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र होगा। परिणामों की घोषणा में पारदर्शिता और सटीकता बनाए रखने के लिए कंप्यूटरीकृत प्रणाली का उपयोग किया जाएगा।
- महानगरपालिका आयुक्त ने संबंधित सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण, पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से पूरी की जाए, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर नागरिकों का विश्वास और अधिक मजबूत हो।