A
Hindi News महाराष्ट्र बीएमसी में BJP का ही होगा नया मेयर, शिंदे की पार्टी को नहीं मिलेगा ये पद! सामने आ गई चुनाव की तारीख

बीएमसी में BJP का ही होगा नया मेयर, शिंदे की पार्टी को नहीं मिलेगा ये पद! सामने आ गई चुनाव की तारीख

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के चुनाव की तारीख सामने आ गई है। इस बार बीजेपी का ही बीएमसी में नया मेयर होगा। शिंदे की पार्टी को मेयर का पद नहीं दिया जाएगा।

बीएमसी की बिल्डिंग- India TV Hindi Image Source : PTI बीएमसी की बिल्डिंग

BMC Mayor Election: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के मेयर का चुनाव 30 जनवरी को हो सकता है। इस बार बीजेपी का नया मेयर होगा। बीजेपी एकनाथ शिंदे की पार्टी को मेयर का पद नहीं देगी। ये जानकारी सूत्रों के मुताबिक सामने आई है।

बीजेपी ने जीती 89 सीटें

हाल ही में हुए चुनाव में बीएमसी की 227 सीटों में से 89 सीटें जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी को बीएमसी में अकेले दम पर बहुमत नहीं मिला है। शिंदे सेना मेयर का पद बीजेपी को आसानी से सौंपने को तैयार नहीं दिख रही है।

शिंदे ने अपने पार्षदों को होटल में ठहराया

शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नवनिर्वाचित पार्षदों को बीएमसी चुनाव परिणाम आने के तुरंत बाद एक होटल में ठहरा दिया गया। शिंदे की पार्टी के पार्षद दो दिनों से वहीं हैं। शिंदे की पार्टी का दावा है कि उसके 29 नवनिर्वाचित पार्षदों को मार्गदर्शन सत्र के लिए होटल में बुलाया गया था, जबकि विपक्ष ने इसे होटल पॉलिटिक्स बताया है।

पार्षद करते हैं मेयर का चुनाव

बीएमसी मेयर का चुनाव एक अलग कानूनी प्रक्रिया द्वारा संचालित होता है, जो नई असेंबली के औपचारिक गठन के बाद ही शुरू होती है। मेयर का चुनाव पार्षदों द्वारा किया जाता है। यह पद रोटेशन के आधार पर आरक्षण के अधीन है। जब तक यह आरक्षण लॉटरी के माध्यम से तय नहीं हो जाता और आधिकारिक रूप से अधिसूचित नहीं हो जाता, राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों का नाम नहीं दे सकते हैं। मुंबई को 30 जनवरी तक नया मेयर मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:

"मुंबई का मेयर दिल्ली में बैठकर तय किया जाएगा", संजय राउत ने बीजेपी-शिंदे गुट को घेरा

शिंदे ने सस्पेंस से उठाया पर्दा, अटकलों को दिया विराम, जानिए मुंबई मेयर को लेकर क्या बोले?