A
Hindi News महाराष्ट्र 'महाराष्ट्र में सीना ठोककर कराया सत्ता परिवर्तन', एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर साथा निशाना

'महाराष्ट्र में सीना ठोककर कराया सत्ता परिवर्तन', एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर साथा निशाना

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे लगातार उद्धव ठाकरे पर हमलावर हैं। शिंदे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे के स्वाभिमान और विचारों को छोड़ने वालों को सबक सिखाया गया है।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे- India TV Hindi Image Source : PTI महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र में जिला परिषद और  पंचायत समिति चुनाव को लेकर एक बार फिर बयानबाजी तेज हो गई है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर नाम लिए बिना तीखा हमला बोला है। मंगलवार को सातारा जिले के केलघर–मेढा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे के स्वाभिमान और विचारों को छोड़ने वालों को सबक सिखाने के लिए ही उन्होंने सीना ठोककर राज्य में सत्ता परिवर्तन कराया।

सरकार का तख्ता पलट किया 

शिंदे ने कहा, 'शिवसेना आज भी बालासाहेब ठाकरे के विचारों को लेकर आगे बढ़ रही है। जब महाराष्ट्र में बालासाहेब के विचारों को छोड़ा गया और उनके विपरीत विचारों को बढ़ावा दिया गया, तब इस स्वाभिमानी एकनाथ शिंदे ने सरकार का तख्ता पलट किया और महायुति को सत्ता में बैठाया। यह काम करने के लिए हिम्मत चाहिए।'

कण-कण में भरी हुई राष्ट्रभक्ति- शिंदे

उन्होंने आगे कहा कि यह छत्रपति शिवाजी महाराज की चरण-स्पर्शित वीर भूमि है, जहां के कण-कण में राष्ट्रभक्ति भरी हुई है। शिंदे ने कहा, 'जब स्वाभिमान को गिरवी रखने का प्रयास हुआ, तब मैंने सीना ठोककर बालासाहेब ठाकरे के विचारों वाली सरकार महाराष्ट्र में स्थापित की।'

शिंदे ने जनता का आभार व्यक्त किया

यह जनसभा जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों की पृष्ठभूमि में आयोजित की गई थी, जिसमें ‘लाड़की बहनों’ सहित हजारों नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कम समय में भारी भीड़ जुटने पर शिंदे ने जनता का आभार व्यक्त किया।

ये बालासाहेब ठाकरे के विचारों का चुनाव

महायुति की शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में अपील करते हुए शिंदे ने कहा, 'यह चुनाव सिर्फ उम्मीदवारों का नहीं है, बल्कि विकास, स्वाभिमान और बालासाहेब ठाकरे के विचारों का चुनाव है।'