नए साल पर महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, सुबह 5 बजे तक खुले रहेंगे होटल, रेस्टोरेंट और आर्केस्ट्रा बार
महाराष्ट्र सरकार ने पूरे राज्य भर में नए साल के जश्न को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला किया है। राज्य में होटल, रेस्टोरेंट और आर्केस्ट्रा बार 31 दिसंबर की रात को सुबह 5 बजे तक खुले रहेंगे।

भारत समेत पूरी दुनिया में लोग नए साल का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। नए साल पर जश्न की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने नए साल को लेकर बड़ा फैसला किया है। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में होटल, रेस्टोरेंट और आर्केस्ट्रा बार को 31 दिसंबर की रात को सुबह 5 बजे तक खुले रहने की अनुमति दे दी है। राज्य सरकार का ये फैसला उन प्रतिष्ठानों पर लागू होगा जो एक्साइज लाइसेंस रखते हैं और शराब परोसते हैं, जिन्हें पहले विस्तारित परिचालन घंटों से बाहर रखा गया था।
स्पेशल टीमों का गठन किया
नए साल के जश्न से पहले मुंबई पुलिस ने भी सख्ती बढ़ा दी है। न्यू ईयर की पार्टियों में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर एंटी नारकोटिक्स सेल पूरी तरह से अलर्ट है। मुंबई पुलिस ने इसके लिए कई स्पेशल टीमों का गठन किया है। ड्रग्स के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए क्लबों, पब्स और पार्टी स्पॉट्स पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। मुंबई पुलिस ने साफ कहा है कि ड्रग्स के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी और अगर कोई पेडलर्स और ड्रग्स लेने वाला पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी
मुंबई पुलिस का साफ कहना है कि ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति आगे भी जारी रहेगी। खासतौर पर नए साल की पार्टियों को देखते हुए क्लबों, पब्स और पार्टी स्पॉट्स पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ‘चाची’ जैसे कोड वर्ड्स का इस्तेमाल कर नशे का कारोबार करने वाले पेडलर्स पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल अलर्ट
नए साल के जश्न के दौरान ड्रग्स के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में पूरे साल चलाए गए व्यापक अभियान के आंकड़े सामने आए हैं, जो यह दिखाते हैं कि पुलिस ने नशे के कारोबार पर कितनी बड़ी चोट की है।
मुंबई पुलिस द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 1 जनवरी 2025 से 21 दिसंबर 2025 के बीच शहर के अलग-अलग इलाकों से 814 करोड़ 17 लाख रुपये से अधिक मूल्य का नशीला पदार्थ जब्त किया गया है। इस दौरान पुलिस ने 7,372 मामले दर्ज किए और 6,628 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि इस सख्त कार्रवाई से ड्रग्स तस्करों के संगठित नेटवर्क को भारी नुकसान पहुंचा है।
ये भी पढ़ें- साल खत्म होने से पहले मुंबई पुलिस की बड़ी उपलब्धि, चोरी हुए करोड़ों रुपए के फोन रिकवर कर लौटाए गए
मुंबई के चॉल में लगी भीषण आग, 10 मकान जलकर खाक, पहले शॉर्ट सर्किट और फिर फट गए कई सिलेंडर