A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव रिजल्ट: वोटों की गिनती से पहले ही जीत गए 68 उम्मीदवार, किस पार्टी के खाते में गईं कितनी सीटें?

महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव रिजल्ट: वोटों की गिनती से पहले ही जीत गए 68 उम्मीदवार, किस पार्टी के खाते में गईं कितनी सीटें?

महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव का परिणाम घोषित होने से पहले ही 68 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया। उनके खिलाफ चुनावी मैदान में कोई नहीं उतरा।

maharashtra municipal corporation elections Results- India TV Hindi Image Source : PTI (फाइल फोटो) महाराष्ट्र में निर्विरोध 68 उम्मीदवार जीत चुके हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव के वोटों की गिनती आज (शुक्रवार को) की जा रही है। ये दिलचस्प है कि महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव के वोटों की गिनती से पहले ही 68 उम्मीदवार जीत चुके हैं। इन 68 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया है। इनके खिलाफ कोई भी चुनाव में खड़ा नहीं हुआ। इस आर्टिकल में देखें किस पार्टी ने कितनी सीटें निर्विरोध जीती हैं?

सबसे ज्यादा BJP के प्रत्याशी निर्विरोध जीते

बता दें कि BJP और उसके महायुति गठबंधन के साथियों ने 68 सीटें निर्विरोध जीती हैं। राज्य भर में निर्विरोध निर्वाचित 44 उम्मीदवार बीजेपी के हैं, जिनमें सबसे ज्यादा संख्या ठाणे जिले के कल्याण-डोंबिवली नगर निगम से हैं। इसके बाद पिंपरी चिंचवाड़, पुणे, भिवंडी, पनवेल, धुले अहिल्यानगर और जलगांव हैं।

शिवसेना शिंदे गुट ने जीतीं 21 सीटें

वहीं, एकनाथ शिंदे की लीडरशिप वाली शिवसेना के गुट ने निर्विरोध 21 सीटें जीती हैं। वहीं, अजित पवार की एनसीपी 2 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। इसके अलावा, एक अन्य उम्मीदवार भी निर्विरोध चुना गया है। इसके अलावा, कांग्रेस, एनसीपी शरद पवार गुट, शिवसेना उद्धव गुट और वंचित बहुजन अघाड़ी एक भी सीट निर्विरोध नहीं जीत पाए हैं।

बीजेपी 44
शिवसेना शिंदे गुट 21
एनसीपी अजित गुट 2
कांग्रेस 0
एनसीपी शरद पवार गुट 0
शिवसेना उद्धव गुट 0
वंचित बहुजन अघाड़ी 0
AIMIM 0
अन्य  1

निर्विरोध निर्वाचन की जांच

गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने बताया था कि महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन के 60 से ज्यादा प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं। इसको लेकर नगर आयुक्तों से रिपोर्ट मांगी है। उनसे कुछ खास बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है, जिसके बिंदु- क्या प्रत्याशियों पर कोई दबाव डाला गया, क्या नॉमिनेशन वापस लेने वालों को लालच दिए गए, क्या कोई पुलिस शिकायत की गई थी, और क्या नॉमिनेशन वापस लेने वाले उम्मीदवारों ने स्वेच्छा से ऐसा किया।

ये भी पढ़ें- 

देखें महाराष्ट्र महानगरपालिका के चुनाव नतीजे

कितना अमीर है बीएमसी, क्या क्या करता है काम, क्यों है इतना खास? जानें सबकुछ