A
Hindi News महाराष्ट्र नारायण राणे के बेटों में बढ़ी दरार, नितेश के बयान पर भड़के बड़े भाई निलेश, तो मिला ये जवाब

नारायण राणे के बेटों में बढ़ी दरार, नितेश के बयान पर भड़के बड़े भाई निलेश, तो मिला ये जवाब

नितेश राणे ने शिवसेना को नीचा दिखाया तो निलेश राणे ने कहा कि संभल कर बोले। इस पर नितेश ने कहा- निलेश जी आप टैक्सी फ्री हो।

निलेश राणे और नितेश राणे- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO निलेश राणे और नितेश राणे

महाराष्ट्र की सियासत में एक नया बवाल सामने आया है, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटों- नितेश राणे और निलेश राणे के बीच मतभेद खुलकर सामने आए हैं। दरअसल, नितेश राणे बीजेपी विधायक हैं, जबकि निलेश राणे शिवसेना विधायक हैं।

नितेश राणे का विवादित बयान 

धाराशीव जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नितेश राणे ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना को नीचा दिखाते हुए कहा कि धाराशीव जिले में शिंदे सेना के नेता कितना भी यहां-वहां नाच लें, कितनी भी ताकत दिखाने की कोशिश करें, लेकिन सबका बाप बीजेपी का नेता ही इस राज्य का मुख्यमंत्री है।

निलेश राणे ने दिया जवाब

नितेश राणे के इस बयान पर शिवसेना भड़क गई है और उनके बड़े भाई निलेश राणे ने भी नाराजगी व्यक्त की है। निलेश राणे ने अपने छोटे भाई के बयान पर X पर सख्त लहजे में ट्वीट किया, "नितेश संभल कर बोले.. मैं मिलकर उसको कहूंगा ही लेकिन बात करते वक्त सभी को हर बात का ध्यान रखकर ही बोलना चाहिए। जनसभा में बात करना आसान है, लेकिन आपकी बात की वजह से किसका फायदा हो रहा है इसका एहसास भी होना चाहिए। हम महायुति में हैं यह मत भूलो।"

नितेश राणे का पलटवार

बड़े भाई के ट्वीट पर जवाब देते हुए नितेश राणे ने फिर शिवसेना का मजाक उड़ाया। उन्होंने X पर कहा, "निलेश जी आप टैक्सी फ्री हो" और साथ में हंसने वाला इमोजी पोस्ट किया। इस ट्वीट का मतलब ये समझा जा रहा है कि नितेश राणे अपने भाई पर शाब्दिक हमला नहीं करेंगे, लेकिन ताकत दिखाने का प्रयास करने वाले शिवसेना के अन्य नेताओं पर जुबानी हमला करना बंद नहीं करेंगे।

2024 में शिवसेना से जुड़े निलेश राणे 

नीलेश राणे, नारायण राणे के बड़े बेटे हैं। उन्होंने 2009 में कांग्रेस के टिकट पर रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट से लोकसभा चुनाव जीता और सांसद बने। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वह 2009 से 2017 तक कांग्रेस पार्टी में थे। 2019 में, वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। अक्टूबर 2023 में नीलेश राणे ने सक्रिय राजनीति से स्थायी रूप से अलग होने की घोषणा की थी, यह कहते हुए कि अब उनकी राजनीति में कोई रुचि नहीं है। हालांकि, अक्टूबर 2024 में उन्होंने बीजेपी छोड़कर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने का ऐलान किया और घोषणा की कि वह कुदाल सीट से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

नारायण राणे के छोटे बेटे हैं नितेश राणे

नितेश राणे नारायण राणे के छोटे बेटे हैं। वह महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और कंकावली विधानसभा क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य हैं। वे "स्वाभिमान संगठन" नामक एक गैर-सरकारी संगठन के प्रमुख भी हैं।

ये भी पढ़ें-

अधिकारी ने गुलदस्ता भेंट किया, तो फेंक कर आगे बढ़ गईं मंत्री जी- VIDEO वायरल

बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाने की तैयारी तेज, योगी सरकार ने बताया पूरा प्लान