A
Hindi News महाराष्ट्र मुंबई की मस्जिद में फिलिस्तीन के समर्थन में लगे पोस्टर्स और नारे, इमाम ने दुआ में क्या कहा?

मुंबई की मस्जिद में फिलिस्तीन के समर्थन में लगे पोस्टर्स और नारे, इमाम ने दुआ में क्या कहा?

इजरायल और हमास के बीच जारी भीषण युद्ध को लेकर मुंबई की मस्जिद में दुआ की गई और फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर्स और नारे लगाए गए। इस दौरान मस्जिद के इमाम ने फिलिस्तीन में अमन के लिए दुआ मांगी और इजरायल मुर्दाबाद के नारे लगाए।

mumbai masjid- India TV Hindi Image Source : INDIA TV फिलिस्तीन के लिए मुंबई की मस्जिद में दुआ पढ़ी गई और पोस्टर लगाए

इजरायल और हमास के बीच युद्ध को आज आठ दिन हो गए हैं। इन हमलों में अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। इस बीच मुंबई की मस्जिद में फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर्स के साथ नारे लगाए गए हैं। मस्जिद में फिलिस्तीन जिंदाबाद और इजरायल मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इन पोस्टर्स में लिखा है- फिलिस्तीन का समर्थन करने के लिए आपका मुसलमान होना जरूरी नहीं है, सिर्फ इंसान बनना है। साथ ही पोस्टर पर लिखा- Free Palestinian और We stand with Palestine. 

मस्जिद के इमाम ने दुआ में क्या मांगा
इसके आलावा बिलाल मस्जिद में इस युद्ध को लेकर दुआ भी की गई। इसमे मस्जिद के इमाम हजरत मोइन मिया ने कहा, "फिलिस्तीन में अमन दाखिल हो, मजलूम फिलोसिनियों को मदद फरमा, शहीद फिलिस्तीनियों को जन्नत फरमा। इजरायल की जाहिलियत को खत्म कर। मस्जिद-ए-अक्सा जिंदाबाद, फिलिस्तीनी मुस्लिम जिंदाबाद। जालिम इजरायली मुर्दाबाद, बैतूल मुखड्डस जिंदाबाद, हिंदुस्तान के मुसलमान जिंदाबाद।" 

भारत सरकार अपनी विदेश नीति बलदे- रजा अकादमी
वहीं रजा अकादमी के मोइद्दीन अब्बास रिजवी ने कहा कि भारत हमेशा से फिलिस्तीन का साथी रहा है। मजलूम फिलिस्तीन को देश का समर्थन है। अपने फैसले पर भारत एक बार फिर सोचे। इजरायल ने फिलिस्तीन के स्कूल और अस्पताल पर बम गिराए, इजरायल ने जुल्म और बर्बरता की पहाड़ फिलिस्तीन पर गिराया है। हम भारत की हुकूमत से गुजारिश करते हैं कि वो फिलिस्तीन को मदद पहुंचायें। भारत सरकार अपनी विदेश नीति को बदले।

"भारत फिलिस्तीन के साथ पहले रहा और आगे भी रहेगा"
मोइद्दीन अब्बास रिजवी ने कहा कि फिलिस्तीन मजलूम है, उसके छोटे बच्चों को मारा जा रहा है, उनकी बिजली काट दी गई है, पहले भी भारत फिलिस्तीन के साथ रहा और आगे भी रहेगा। भारत की जो विदेश नीति है, उसको बदलना चाइए। बर्बरता की तस्वीर आप क्यों दिखा रहे हैं, इन्होंने महिलाओं को छत दिया, बच्चों को खाना दिया वो तस्वीर भी तो फिलिस्तीन की दिखाइए। 

ये भी पढ़ें-

ये है देश का सबसे छोटा मतदान केंद्र, केवल 5 लोगों के लिए बनाया जाता है पोलिंग बूथ

शराब परोसने के लिए लड़कियां, व्हाट्सऐप पर एंट्री कोड... दिल्ली के छतरपुर में क्राइम ब्रांच ने अवैध कसीनो पर मारा छापा