A
Hindi News महाराष्ट्र मालेगांव में पुलिस परेड ग्राउंड के पास हुआ जोरदार विस्फोट, 5 लोग घायल

मालेगांव में पुलिस परेड ग्राउंड के पास हुआ जोरदार विस्फोट, 5 लोग घायल

मालेगांव में पुलिस परेड ग्राउंड के पास जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यह विस्फोट पुलिस परेड ग्राउंड से महज 259 मीटर की दूरी पर हुआ।

मालेगांव में विस्फोट- India TV Hindi Image Source : REPORTER मालेगांव में विस्फोट

महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में गणतंत्र दिवस के मौके पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस परेड ग्राउंड के पास नाइट्रोजन गैस सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हो गया। यह हादसा पुलिस परेड ग्राउंड से करीब 259 मीटर की दूरी पर हुआ, जहां एक व्यक्ति गुब्बारों में नाइट्रोजन गैस भरकर बेच रहा था।

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 9:15 बजे पुलिस परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जा रही थी। इस कार्यक्रम में जिले के अपर जिला कलेक्टर, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, बड़ी संख्या में विद्यार्थी और आम नागरिक मौजूद थे। इसी दौरान परेड ग्राउंड से कुछ दूरी पर गुब्बारे बेचने वाले के पास रखे गैस सिलेंडर में अचानक धमाका हो गया।

घायलों में 2 बच्चे और 2 महिलाएं

विस्फोट इतना तेज था कि वहां खड़े लोग उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 2 छोटे बच्चे, 2 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोग गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुब्बारे खरीदने के लिए रुके थे, तभी यह दुर्घटना हुई।

घायलों की पहचान विनोद थोरात, मोहित जाधव, अतुल शेवाळे, प्रमिला यादव और उज्वला महाजन के रूप में हुई है। सभी घायलों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए नासिक रेफर किया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके को सुरक्षित किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विस्फोट गुब्बारे फुलाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे नाइट्रोजन गैस सिलेंडर में हुआ।

(रिपोर्ट- जहूर खान)

ये भी पढ़ें-

जयपुर में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, करोड़ों की ऑनलाइन ठगी का हुआ खुलासा; 6 गिरफ्तार

सीरियल और पॉडकास्ट में काम का झांसा देकर महिला कलाकार के साथ रेप, अश्लील वीडियो भी किए गए अपलोड