Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. सीरियल और पॉडकास्ट में काम का झांसा देकर महिला कलाकार के साथ रेप, अश्लील वीडियो भी किए गए अपलोड

सीरियल और पॉडकास्ट में काम का झांसा देकर महिला कलाकार के साथ रेप, अश्लील वीडियो भी किए गए अपलोड

पीड़िता पिछले चार वर्षों से अपने पति और दो छोटे बच्चों के साथ मुंबई में रह रही है। पीड़िता सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर परिवार का खर्च चलाती है।

Reported By : Saket Rai Edited By : Malaika Imam Published : Jan 26, 2026 10:29 am IST, Updated : Jan 26, 2026 10:32 am IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY.COM प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई: एक महिला कलाकार के साथ सीरियल और पॉडकास्ट में काम दिलाने के झांसे के दौरान कथित तौर पर नशीला पदार्थ खिलाकर रेप करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इस दौरान उसके आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए गए और उन्हें अश्लील वेबसाइट्स पर अपलोड कर दिया गया।

पीड़िता की शिकायत के आधार पर समता नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों में सोनु गुप्ता, सलमान, रमेश, अली और सोनिया गुप्ता शामिल हैं। फिलहाल, ये सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ BNS की धाराओं 64(2), (i), 64(2)(m), 123, 74, 77, 61(2), 351(3) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

चार सालों से मुंबई में रह रही है

पीड़िता पिछले चार वर्षों से अपने पति और दो छोटे बच्चों के साथ मुंबई में रह रही है और सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर परिवार का खर्च चला रही है। जुलाई 2025 में उसे सलमान नाम के व्यक्ति का कॉल आया, जिसने पॉडकास्ट में काम दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद सोनिया गुप्ता ने खुद को यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर बताकर पीड़िता को कांदिवली स्थित अपने घर बुलाया।

 शूटिंग के बहाने उसे गोवा ले जाया गया

पीड़िता ने बताया कि वहां आने-जाने के दौरान उसे बार-बार अत्यधिक नींद और शरीर में दर्द महसूस होता था। अगस्त 2025 में शूटिंग के बहाने उसे गोवा ले जाया गया, जहां होटल में उसके साथ जबरदस्ती की गई। जनवरी 2026 में पता चला कि उसके अश्लील वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दिए गए हैं।

समता नगर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और उनसे पूछताछ कर मामले के अन्य पहलुओं का खुलासा करने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें-

जयपुर में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, करोड़ों की ऑनलाइन ठगी का हुआ खुलासा; 6 गिरफ्तार

कौन हैं 26 साल की CRPF अधिकारी सिमरन बाला? जो आज रिपब्लिक डे परेड में पुरुषों की टुकड़ी का रही हैं अगुआई

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement