A
Hindi News महाराष्ट्र "शिंदे गुट की मांग को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा", BMC मेयर पद को लेकर संजय राउत ने फिर साधा निशाना

"शिंदे गुट की मांग को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा", BMC मेयर पद को लेकर संजय राउत ने फिर साधा निशाना

बीएमसी मेयर पद को लेकर संजय राउत ने एक बार फिर शिंदे गुट पर हमला बोला है। संजय राउत ने दावा कि शिंदे को कोई सुन नहीं रहा, ना ही उनकी मेयर पद की मांग को गंभीरता से लिया जा रहा है।

संजय राउत- India TV Hindi Image Source : PTI संजय राउत

मुंबई महानगरपालिका (BMC) के मेयर पद को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। इस बीच, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके शिवसेना गुट पर फिर हमला बोला है। संजय राउत ने दावा किया कि बीएमसी मेयर पद को लेकर शिंदे गुट की मांग को न तो कोई गंभीरता से ले रहा है और न ही उन्हें कोई सुन रहा है।

"खुद को शिवसेना कहने वाले..."

संजय राउत ने कहा, “मेरे पास बहुत अंदर की जानकारी है। अंदर की खबर यह है कि शिंदे को कोई सुन नहीं रहा, ना ही उनकी मेयर पद की मांग को गंभीरता से लिया जा रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि मुंबई के मेयर पद के लिए इतिहास में पहली बार खुद को ‘शिवसेना’ कहने वाले और बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर लगाने वाले नेताओं को दिल्ली जाकर गुजराती नेताओं के चरणों में बैठना पड़ रहा है।

संजय राउत ने तीखे शब्दों में कहा, “इससे ज्यादा अपमानजनक बात मुझे दूसरी कोई नहीं दिखती। यह उनका हक है या नहीं, यह अलग बात है, लेकिन अमित शाह की पार्टी ने अगर कोई मांग की है तो वह पूरी होगी या नहीं, यह देखना पड़ेगा। शिंदे गुट को बार-बार हाथ फैलाने पड़ रहे हैं, झोली फैलानी पड़ रही है और यह सब महाराष्ट्र देख रहा है।”

"बालासाहेब का नाम मत लीजिए"

बालासाहेब ठाकरे के नाम को लेकर भी संजय राउत ने शिंदे गुट पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “बालासाहेब का नाम मत लीजिए। बालासाहेब की शताब्दी से आपका कोई संबंध नहीं है, यह याद रखिए। आपने गद्दारी करके भाजपा का ‘मैल’ खाया है, तो उस मुंह से बालासाहेब का नाम मत लीजिए, बस इतना ही मैं कहूंगा।”

ये भी पढ़ें-

"बाप तो बाप होता है", BMC चुनाव नतीजे के बाद मातोश्री के बाहर उद्धव गुट ने लगाया पोस्टर

प्रयागराज से बड़ी खबर, सेना का ट्रेनी विमान हुआ क्रैश, निकालने की कोशिश जारी