A
Hindi News पैसा बिज़नेस ई-कॉमर्स दिग्‍गज फ्लिपकार्ट ने देश से बाहर किया अधिग्रहण, इस्राइल की अपस्ट्रीम कॉमर्स को खरीदा

ई-कॉमर्स दिग्‍गज फ्लिपकार्ट ने देश से बाहर किया अधिग्रहण, इस्राइल की अपस्ट्रीम कॉमर्स को खरीदा

ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट ने इस्राइल की अपस्ट्रीम कॉमर्स का अधिग्रहण किया है।

<p>Flipkart</p>- India TV Paisa Flipkart

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट ने इस्राइल की अपस्ट्रीम कॉमर्स का अधिग्रहण किया है। इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है। वॉलमार्ट समर्थित फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि इससे उसकी चयन और मूल्य क्षमता मजबूत होगी।

फ्लिपकार्ट भारतीय बाजार में अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी अमेजन के साथ अग्रणी स्थिति हासिल करने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है। बयान में कहा गया है कि अपस्ट्रीम कॉमर्स के अधिग्रहण से क्लाउड आधारित आटोमेटेड प्रतिस्पर्धी मूल्य और उत्पाद विश्लेषण समाधान मिल सकेगा। यह सौदा पूरा होने के बाद अपस्ट्रीम कॉमर्स की टीम इस्राइल के बाहर काम करते हुए फ्लिपकार्ट का हिस्सा बन जाएगी।

फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘अपस्ट्रीम के अधिग्रहण के साथ हमारे पास एशिया, अमेरिका और इस्राइल के साथ दुनिया के कुछ प्रमुख नवोन्मेषण हब में प्रौद्योगिकी और प्रतिभा उपलब्ध होगी। हम इस्राइल को अपना एक विशिष्टता केंद्र बनाने पर भी विचार कर रहे हैं।’’

Latest Business News