Hindi News पैसा बिज़नेस फ्लिपकार्ट इंडिया को मूल कंपनी से मिली 1,431 करोड़ रुपए की पूंजी, वॉलमार्ट ने खरीदा है इसे

फ्लिपकार्ट इंडिया को मूल कंपनी से मिली 1,431 करोड़ रुपए की पूंजी, वॉलमार्ट ने खरीदा है इसे

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के समक्ष उपलब्ध कराए गए दस्तावेज में कहा गया है कि फ्लिपकार्ट इंडिया ने अपनी मूल कंपनी को 29,400 रुपए प्रति शेयर की दर से 4.86 लाख शेयर जारी किए हैं।

flipkart- India TV Paisa Image Source : FLIPKART flipkart

नई दिल्ली। वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपनी अनुषंगी फ्लिपकार्ट इंडिया में 1,431 करोड़ का पूंजी निवेश किया है। फ्लिपकार्ट इंडिया ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की थोकबिक्री अनुषंगी है। 

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के समक्ष उपलब्ध कराए गए दस्तावेज में कहा गया है कि फ्लिपकार्ट इंडिया ने अपनी मूल कंपनी को 29,400 रुपए प्रति शेयर की दर से 4.86 लाख शेयर जारी किए हैं। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी फ्लिपकार्ट ने फ्लिपकार्ट इंडिया में 2,190 करोड़ रुपए का निवेश किया था। 

फ्लिपकार्ट इंडिया ने यह धन ऐसे समय में जुटाया है, जब वह ई-कॉमर्स क्षेत्र से जुड़े नए नियमों को लेकर विनियामकीय मोर्चे पर चुनौतियों का सामना कर रही है। एक फरवरी से प्रभावी होने वाले नए  नियम विदेशी निवेश वाली ई-कॉमर्स कंपनियों से संबंधित हैं।

नए नियमों के तहत विदेशी निवेश वाली ई-कॉमर्स कंपनियां अपनी हिस्‍सेदारी कंपनियों के उत्‍पादों की बिक्री अपने प्‍लेटफॉर्म पर नहीं कर पाएंगी। अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ने नए नियमों की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने के लिए सरकार से आग्रह किया है।   

Latest Business News