A
Hindi News पैसा बिज़नेस नोटबंदी के बाद ग्राहकों ने टाला मकान खरीदने का फैसला, 9 शहरों में औसत बिक्री 40 प्रतिशत घटी: रिपोर्ट

नोटबंदी के बाद ग्राहकों ने टाला मकान खरीदने का फैसला, 9 शहरों में औसत बिक्री 40 प्रतिशत घटी: रिपोर्ट

प्रोपटाइगर की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार के नोटबंदी के बाद नवंबर-दिसंबर 2016 की अवधि में देश के 9 शहरों में मकानों की औसत बिक्री में 40% की गिरावट आई है।

नोटबंदी के बाद ग्राहकों ने टाला मकान खरीदने का फैसला, 9 शहरों में औसत बिक्री 40 प्रतिशत घटी: रिपोर्ट- India TV Paisa नोटबंदी के बाद ग्राहकों ने टाला मकान खरीदने का फैसला, 9 शहरों में औसत बिक्री 40 प्रतिशत घटी: रिपोर्ट

नई दिल्ली रियल्टी पोर्टल प्रोपटाइगर डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद नवंबर-दिसंबर 2016 की अवधि में देश के नौ प्रमुख शहरों में मकानों की औसत बिक्री में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि नोटबंदी के बाद मकानों की कीमतों में गिरावट की उम्मीद में ग्राहकों ने मकान खरीदने के फैसले को टाल दिया, जिससे बिक्री में गिरावट आई। हाल ही में प्रोपटाइगर ने हाउसिंग डॉट कॉम का खुद में विलय किया था।

यह भी पढ़ें : सरकारी नौकरियों की आने वाली बहार, 2018 में केंद्र सरकार में लगभग तीन लाख लोगों की होगी बहाली

इन नौ शहरों में आई मकानों की बिक्री में गिरावट

  • रिपोर्ट के अनुसार जिन नौ शहरों में मकानों की बिक्री में गिरावट आई उनमें गुड़़गांव, नोएडा, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता व अहमदाबाद शामिल है।
  • इसमें कहा गया है कि नोटबंदी से पहले जुलाई-अक्‍टूबर के महीनों में रेजिडेंशियल यूनिट की औसत मासिक बिक्री 19,000 थी जबकि इस दौरान नई पेशकश 18,000 थी। वहीं नवंबर-दिसंबर की अवधि में इसमें क्रमश: 40 प्रतिशत व 49 प्रतिशत की गिरावट आई।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी के बाद बड़ी बैंक जमाओं पर अब 15 फरवरी तक दे सकते हैं आयकर विभाग को जवाब

उल्लेखनीय है कि सरकार ने 8 नवंबर की रात को नोटबंदी की घोषणा करते हुए 500 व 1000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर कर दिया।

Latest Business News