A
Hindi News पैसा बिज़नेस Nitco ने अलीबाग टाइल्स कारखाने को अस्‍थाई रूप से बंद, श्रमिकों का उग्र रवैया बना कारण

Nitco ने अलीबाग टाइल्स कारखाने को अस्‍थाई रूप से बंद, श्रमिकों का उग्र रवैया बना कारण

निटको ने कहा कि कंपनी के हित में संपत्ति ओर कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

Nitco declares temporary lock out at its tiles mfg unit at Alibaug- India TV Paisa Nitco declares temporary lock out at its tiles mfg unit at Alibaug

नई दिल्‍ली। टाइल्स बनाने वाली कंपनी निटको लिमिटेड ने सोमवार को अपने अलीबाग स्थित कारखाने में अस्थायी तौर पर ताला लगा दिया है। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि कारखाना परिसर में श्रमिकों के असहयोग, जबरदस्ती करने और धमकी देने जैसी गतिविधियों के लिए यह तालाबंदी अपरिहार्य हो गई थी।

निटको ने कहा कि कंपनी के हित में संपत्ति ओर कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। बीएसई पर निटको लिमिटेड के शेयर का भाव पिछले बंद के मुकाबले 4.09 प्रतिशत घटकर 29.30 रुपए पर चल रहा है।

Latest Business News