A
Hindi News पैसा बिज़नेस 6 दिनों में 1.38 रुपए महंगा हुआ डीजल, एक दिन की राहत के बाद पेट्रोल के भी बढ़े दाम

6 दिनों में 1.38 रुपए महंगा हुआ डीजल, एक दिन की राहत के बाद पेट्रोल के भी बढ़े दाम

पिछले 6 दिनों से लगातार हो रही बढ़ोत्‍तरी के बाद डीजल के दाम 1.38 रुपए बढ़ चुके हैं।

<p>Diesel Price in India</p>- India TV Paisa Diesel Price in India

नई दिल्‍ली। पिछले सप्‍ताह गुरुवार को केंद्र सरकार और कुछ राज्‍य सरकरों ने ईंधन की कीमतों में 2.5 से 5 रुपए की राहत दी थी। लेकिन एक हफ्ते के भीतर ही सरकार की राहत हवा में गायब होती दिखाई दे रही है। पिछले 6 दिनों से लगातार हो रही बढ़ोत्‍तरी के बाद डीजल के दाम 1.38 रुपए बढ़ चुके हैं। वहीं बुधवार को मिली राहत के बाद गुरुवार को एक बार फिर पेट्रोल 10 पैसे महंगा हो गया।

गुरुवार के लिए पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा सुबह 6 बजे जारी कीमतों के मुताबिक आज दिल्‍ली में पेट्रोल 82.26 रुपए प्रति लीटर का हो गया। मंगलवार के मुकाबले कीमतों में 10 पैसे का इजाफा हुआ है। वहीं डीज़ल पर मार सबसे ज्‍यादा रही। कल से लेकर आज के बीच डीजल की कीमतें 27 पैसे बढ़ गईं। आज दिल्‍ली में डीजल भरवाने के लिए 74.62 रुपए खर्च करने होंगे।

मुंबई में भी पेट्रोल आज 9 पैसे महंगा हो गया। मुंबई आज 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 87.82 रुपए तय की गई हैं। वहीं डीजल की कीमतों में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्‍तरी की गई है। इस ताजा बढ़ोत्‍तरी के बाद डीजल की कीमतें गुरुवार को बढ़कर 78.22 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं।

Latest Business News