A
Hindi News पैसा बिज़नेस RBI जल्‍द जारी करेगा 50 रुपए का नया नोट, इस पर होंगे गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्‍ताक्षर

RBI जल्‍द जारी करेगा 50 रुपए का नया नोट, इस पर होंगे गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्‍ताक्षर

केंद्रीय बैंक जल्द ही नए फीचर्स के साथ 20 रुपए का नया नोट जारी करने वाला है।

50 Denomination Banknotes- India TV Paisa Image Source : 50 DENOMINATION BANKNOTES RBI will Issue 50 Denomination Banknotes

नई दिल्‍ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नई महात्‍मा गांधी श्रृंखला में 50 रुपए का नया बैंक नोट जारी करने जा रही है। आरबीआई ने अपने एक बयान में कहा है कि नई महात्‍मा गांधी श्रृंखला में 50 रुपए का नया बैंक नोट जल्‍द ही जारी किया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि 50 रुपए के इस नए बैंक नोट पर गवर्नन शक्तिकांत दास के हस्‍ताक्षर होंगे। आरबीआई ने कहा है कि इस नए नोट का डिजाइन नई महात्‍मा गांधी श्रृंखला में पूर्व में जारी किए गए नोट की तरह ही होगी।

बैंक ने यह भी कहा है कि पूर्व में जारी किए गए सभी 50 रुपए के नोट पहले की तरह वैध बने रहेंगे और इनका पूर्व की तरह लेन-देन होता रहेगा।

नए फीचर्स के साथ आएगा 20 रुपए का नोट

आरबीआई के एक डॉक्युमेंट के मुताबिक, केंद्रीय बैंक जल्द ही नए फीचर्स के साथ 20 रुपए का नया नोट जारी करने वाला है। बता दें कि 200, 2000 रुपए के नए नोटों को जारी करने के साथ-साथ केंद्रीय बैंक पहले ही 10, 50, 100 और 500 रुपए के नए नोट जारी कर चुका है।

नवंबर 2016 से महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के तहत नए लुक में नोटों को जारी किया जा रहा हैं। नए नोट पुराने नोटों की तुलना में अलग आकार और डिजाइन के हैं। RBI ने 8 नवंबर 2016 की रात 12 बजे से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद कर दिए थे लेकिन पुरानी सीरीज के तहत जारी बाकी सभी नोट पहले की तरह ही लीगल टेंडर हैं।

आरबीआई डेटा के मुताबिक, 31 मार्च 2016 तक बाजार में मौजूद 20 रुपए के नोटों की संख्या 4.92 अरब थी, जो मार्च 2018 तक 10 अरब हो गई।

Latest Business News