A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 1030 अंक और निफ्टी 274 अंक बढ़कर बंद, बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी

सेंसेक्स 1030 अंक और निफ्टी 274 अंक बढ़कर बंद, बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी

निफ्टी कारोबार के लिए दिए गए अतिरिक्त समय में 15 हजार का स्तर पार कर गया है। दूसरी तरफ सेंसेक्स में भी 11 सौ अंक से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।

<p>बाजार में तेज उछाल</p>- India TV Paisa Image Source : PTI बाजार में तेज उछाल

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज कई तरह के एक्शन देखने को मिले हैं।आज एनएसई पर तकनीकी गड़बड़ी की वजह से कारोबार काफी समय तक बंद रहा। वहीं इसके बाद बाजार में ट्रेडिंग अतिरिक्त समय तक जारी रही। इन सबके बीच बाजार में तेज उछाल भी दर्ज हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स 1030 अंक की बढ़त के साथ 50782 के स्तर पर और निफ्टी 274 अंक की बढ़त के साथ 14982 के स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है।   

कैसा रहा आज का कारोबार

बीएसई और एनएसई पर आज अतिरिक्त समय तक कारोबार किया गया। इस दौरान सेंसेक्स 1150 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 50881 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी बढ़त के साथ 15 हजार के स्तर को भी पार कर गया। कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा बढ़त बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिली है। निफ्टी बैंक आज 3.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर 3.4 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ।निजी क्षेत्र के बैंकों के इंडेक्स में 3.87 प्रतिशत की बढ़त रही है। वहीं मेटल, फार्मा और एफएमसीजी सेक्टर इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए हैं, लेकिन इनकी तेजी एक प्रतिशत से कम रही है।

कैसा रहा स्टॉक्स का प्रदर्शन

निफ्टी में शामिल 36 स्टॉक आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इसमें से 11 स्टॉक में 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त रही है। वहीं 3 स्टॉक 5 प्रतिशत से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स में एचडीएफसी बैंक 5.36 प्रतिशत, कोल इंडिया 5.26 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 5.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं यूपीएल में 2.37 प्रतिशत, पावरग्रिड में 1.48 प्रतिशत और डॉ रेड्डीज में 1.45 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

Latest Business News