आरबीआई द्वारा शुक्रवार को ब्याज दर में कटौती की घोषणा और पुतिन की भारत यात्रा से मिले सकारात्मक संकेतों ने घरेलू शेयर बाजार को जबरदस्त मजबूती दी। निवेशकों की धारणा सुधरने से कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स 447.05 अंक उछलकर 85,712.37 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी ने भी 151.7 अंकों की मजबूत उछाल के साथ 26,186.45 के लेवल पर बंद हुआ। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई के नेतृत्व वाली मौद्रिक समीक्षा समिति ने शुक्रवार को नीतिगत ब्याज दर यानी रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर दी है।
इन सेक्टर में हुआ उलटफेर
ब्रॉडर मार्केट्स में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.49 प्रतिशत चढ़ा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.57 प्रतिशत फिसल गया। सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी पीएसयू बैंक 1.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा। इसके अलावा बैंक, ऑटो, आईटी, मेटल, रियल्टी, ऑयल एंड गैस और केमिकल्स इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए। दूसरी तरफ मीडिया, फ़ार्मा, कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स और FMCG इंडेक्स लाल निशान में दिन का अंत किया।
सेंसेक्स में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस और HCL टेक शीर्ष गेनर्स रहे। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, एटरनल, ट्रेंट, सन फ़ार्मा, टाटा मोटर्स PV और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख लूजर्स के रूप में सामने आए।
एक्सपर्ट की राय
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि भारतीय बाजारों ने आरबीआई के अचानक 25 बेसिक प्वाइंट यानी 0.25 प्रतिशत रेट कट पर जोश के साथ रिस्पॉन्स दिया है, यह एक ऐसा कदम था जो दूसरी तिमाही के मजबूत जीडीपी डेटा को देखते हुए मुश्किल लग रहा था। इस सरप्राइज़ ने, तेज़ी से कम महंगाई के अनुमानों और सपोर्टिव लिक्विडिटी उपायों के साथ मिलकर, इक्विटीज़ में रिस्क-ऑन सेंटिमेंट को बढ़ावा दिया है। ऑटो, रियल एस्टेट और NBFC जैसे रेट-सेंसिटिव सेक्टर कॉस्ट में कमी के कारण बढ़त में सबसे आगे हैं।
ग्लोबल बाजारों में रुझान और कच्चा तेल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कंपोज़िट इंडेक्स और हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स सकारात्मक स्तर पर बंद हुए, जबकि जापान का निक्केई 225 इंडेक्स गिरावट के साथ समाप्त हुआ। यूरोपीय बाजारों में कारोबार ऊंचाई पर जारी रहा। अमेरिकी बाजार गुरुवार को सपाट रुख के साथ बंद हुए। ब्रेंट क्रूड, जो वैश्विक तेल मानक है, 0.16 प्रतिशत बढ़कर 63.36 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
Latest Business News