A
Hindi News पैसा बाजार ग्रे मार्केट में 153% तक का मुनाफा... आज खुलेंगे ये 3 नए IPO, 3 शेयरों की होगी लिस्टिंग, जानिए डिटेल

ग्रे मार्केट में 153% तक का मुनाफा... आज खुलेंगे ये 3 नए IPO, 3 शेयरों की होगी लिस्टिंग, जानिए डिटेल

Signoria Creation GMP : ग्रे मार्केट में सिग्नोरिया क्रिएशन का शेयर 65 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 100 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 153.85 फीसदी प्रीमियम के साथ 165 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

आज लॉन्च होने वाले...- India TV Paisa Image Source : FREEPIK आज लॉन्च होने वाले आईपीओ

IPO Market Today : प्राइमरी मार्केट में आज मंगलवार को काफी व्यस्तता रहने वाली है। आज 3 नए आईपीओ मार्केट में लॉन्च हो रहे हैं। इनमें एक मैनबोर्ड और 2 एसएमई आईपीओ हैं। पॉपुलर व्हीकल्स आज अपना मैनबोर्ड आईपीओ लॉन्च करेगी। जबकि रॉयल सेंस और सिग्नोरिया क्रिएशन के एसएमई आईपीओ आएंगे। वहीं, आज स्टॉक एक्सचेंजों पर 3 शेयरों की लिस्टिंग भी होनी है। ये शेयर भारत हाईवेज इनविट, वीआर इंफ्रास्पेस और आर के स्वामी के हैं। आइए जानते हैं कि ग्रे मार्केट में इन कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म कर रहे हैं।

ये नए आईपीओ हो रहे लॉन्च  

पॉपुलर व्हीकल्स आईपीओ (Popular Vehicles IPO)

पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज का आईपीओ आज 12 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 14 मार्च को बंद होगा। इसने अपने आईपीओ के लिए 280-295 रुपये का प्राइस बैंड निर्धारित किया है। कंपनी लगभग 602 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। जिसमें 250 करोड़ रुपये का एक फ्रेश इश्यू और 2 रुपये फेस वैल्यू के 11,917,075 शेयरों की बिक्री शामिल है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर मंगलवार सुबह 295 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 27 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर 9.15 फीसदी के प्रीमियम के साथ 322 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

रॉयल सेंस एसएमई आईपीओ (Royal Sense IPO)

रॉयल सेंस का बीएसई एसएमई आईपीओ आज 12 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में 14 मार्च तक बोली लगाई जा सकती है। शेयरों की लिस्टिंग 19 मार्च को होगी। यह आईपीओ 9.86 करोड़ रुपये का है।

सिग्नोरिया क्रिएशन (Signoria Creation ipo)

सिग्नोरिया क्रिएशन का एनएसई एसएमई आईपीओ आज 12 मार्च को ओपन होगा और 14 मार्च को बंद होगा। कंपनी के शेयर 19 मार्च को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। यह 9.28 करोड़ रुपये का आईपीओ है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 65 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 100 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 153.85 फीसदी प्रीमियम के साथ 165 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

इन शेयरों की आज होगी लिस्टिंग

वीआर इंफ्रास्पेस (V R Infraspace)

यह आईपीओ 4 मार्च को खुला था और 6 मार्च को बंद हुआ। आईपीओ 93.41 गुना सब्सक्राइब हुआ है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 85 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 6 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। कंपनी के शेयर आज 12 मार्च को लिस्ट होंगे।

आरके स्वामी लिमिटेड (R K SWAMY)

यह आईपीओ 25.78 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के शेयर आज 12 मार्च को लिस्ट होंगे। यह आईपीओ 4 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 7 मार्च को बंद हुआ था। यह आईपीओ 423.56 करोड़ रुपये का है।

भारत हाईवेज InviT आईपीओ (Bharat Highways InvIT)

यह 2500 करोड़ का आईपीओ 28 फरवरी को खुला था और 1 मार्च को बंद हुआ। कंपनी के शेयर आज 12 मार्च को लिस्ट होंगे। ग्रे मार्केट में यह शेयर 100 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 2 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा है।

Latest Business News