राजस्थान के भरतपुर में एक तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप ने 11 साल के बच्चे को रौंद दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मां बुरी तरह घायल हो गईं जबकि छोटी बहन किसी तरह बच गई। घटना के बाद पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे मथुरा गेट थाना इलाके के मडरपुर रोड पर गोविंद नगर कॉलोनी के पास हुआ। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया और पिकअप गाड़ी में आग लगा दी। पिकअप गाड़ी बिजली विभाग की अधिकृत बीईएसएल कंपनी की है।
बेटे-बेटी को लेकर घर लौट रही थी मां, हो गया हादसा
बताया जा रहा हादसा बुधवार शाम 6 बजे हुआ जब गोविंद नगर इलाके में रहने वाली 30 वर्षीय राखी अपने बेटे अंशुमन और बेटी को ट्यूशन से घर लेकर आ रही थी। तभी मडरपुर रोड पर बीईएसएल की बोलेरो गाड़ी ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि 11 साल का अंशुमन तुरंत गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी सांसें थम गईं। राखी खुद गंभीर चोटों से जूझ रही हैं और उनका इलाज आरबीएम अस्पताल में चल रहा है। वहीं 7 साल की बेटी आरू को मामूली खरोंच आई लेकिन वह सुरक्षित है।
Image Source : reporter inputबिजली विभाग की गाड़ी ने स्कूटी को मारी टक्कर।
गुस्साए लोगों ने पिकअप में लगाई आग
घटना से आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग की गाड़ी को आग लगा दी जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया और दमकल के सहयोग से गाड़ी में लगाई आग पर काबू पाया। मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच जुटी हुई है।
(रिपोर्ट- कपिल चीमा)
यह भी पढ़ें-
प्राइवेट हॉस्पिटल में मौत, सरकारी अस्पताल में लाश फेंक भाग गए कर्मचारी; अमानवीय करतूत CCTV में कैद