कोटपूतली-बहरोड़: जिले में एक होटल से युवक-युवती का शव बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों ने तीन दिन पहले कमरा लिया था। यहां शनिवार को एक दोस्त इनसे मिलने के लिए आया। बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो अंदर झांककर देखा गया। दोनों का शव फंदे से लटकते हुए मिला। वहीं घटना के बाद होटल में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस की टीम भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
युवक-युवती ने की आत्महत्या
दरअसल, राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक होटल में युवती-युवती के शव बरामद किया गया। मामले की सूचना मिलत ही पुलिस प्रशासन सकते में पड़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शनिवार को बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस के अनुसार यह घटना बहरोड़ थाने के कांकर दोपा गांव के पास स्थित गणगौर मिडवे होटल में हुई। मृतकों की पहचान इंद्र मीणा (20) और मंजू धानका (19) के रूप में हुई है। ये दोनों नारायणपुर इलाके के अजबपुरा गांव के रहने वाले थे।
तीन दिन पहले लिया था कमरा
बहरोड़ के पुलिस उपाधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि शनिवार दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि एक होटल के कमरे में युवक-युवती के शव फंदे पर लटके मिले हैं। उन्होंने कहा, "पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया और कमरे से नमूने लिए गए।" पुलिस के अनुसार इन दोनों ने 22 जनवरी को होटल में कमरा लिया था। शनिवार सुबह इंद्र का एक दोस्त उनसे मिलने आया। बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो उसने अंदर देखा और दोनों को लटका हुआ पाया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाद में शाम को संबंधित परिवारों को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़ें-
यूपी: पिज्जा सेंटर पर हिंदू संगठन ने की छापेमारी, घबरा कर दूसरी मंजिल से कूदे युवक-युवती
दिल्ली: शास्त्री पार्क में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार; जांच में जुटी पुलिस