A
Hindi News राजस्थान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान पुलिस ने भेजा नोटिस, बैंक खातों और वित्तीय लेनदेन की मांगी डिटेल

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान पुलिस ने भेजा नोटिस, बैंक खातों और वित्तीय लेनदेन की मांगी डिटेल

सीएम गहलोत गजेंद्र शेखावत पर संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी "घोटाले" में शामिल होने का आरोप लगाते रहे हैं जिसकी जांच राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) द्वारा की जा रही है।

gajendra singh shekhawat- India TV Hindi Image Source : PTI गजेंद्र सिंह शेखावत का दावा है कि उनकी छवि खराब करने की राजनीतिक साजिश रची जा रही है।

जयपुर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को कहा कि राजस्थान पुलिस ने उन्हें नोटिस देकर बैंक खातों और वित्तीय लेनदेन का विवरण उपलब्ध कराने को कहा है। शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर उनके खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध से काम करने का आरोप लगाया। जोधपुर से सांसद शेखावत ने कहा, ‘‘जोधपुर में मेरे घर पर एक नोटिस भेजा गया है जिसमें मेरे बैंक खातों, वित्तीय लेनदेन का विवरण मांगा गया है। यह पहली बार है कि मुझे नोटिस भेजा गया है। इससे पहले, मुझे न तो किसी जांच के लिए बुलाया गया था और न ही मुझे कोई नोटिस दिया गया था।’’

शेखावत ने CM गहलोत पर साधा निशाना
सीएम गहलोत केंद्रीय मंत्री पर संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी "घोटाले" में शामिल होने का आरोप लगाते रहे हैं जिसकी जांच राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) द्वारा की जा रही है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद और उनकी छवि खराब करने की राजनीतिक साजिश बताया है। उन्होंने दिल्ली में गहलोत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है। शेखावत ने कहा कि बुधवार को दिए नोटिस के माध्यम से मांगी गई जानकारी पहले से ही एसओजी के पास थी। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने लगभग दो साल पहले मीडिया में मेरे खिलाफ आरोपों के बारे में सुना, तो मैंने एसओजी को एक अभ्यावेदन दिया, जिसमें कहा कि एक राजनीतिक साजिश के तहत मेरे खिलाफ झूठ का जाल बनाया जा रहा है। मैंने अपना विवरण दिया और उनसे इसकी जांच करने को कहा।’’

'गहलोत ने छवि खराब करने की साजिश रची'
शेखावत ने कहा, ‘‘उन्होंने जो जानकारी नोटिस देकर मांगी है वह सब तो पहले ही उनके पास है। अगर मेरी कोई छोटी सी भी गलती होती तो गहलोत (कार्रवाई करने का) मौका नहीं चूकते। यह राजनीतिक प्रतिशोध के तहत किया जा रहा है। चुनाव नजदीक हैं तो वे वह सब करने की कोशिश कर रहे हैं जो वे कर सकते हैं।’’ शेखावत ने आरोप लगाया कि गहलोत ने उनकी छवि खराब करने की साजिश रची है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने मीडिया में मुझे अपराधी बनाने और बदनाम करने की साजिश रची है।’’ इस मामले में जानकारी के लिए एसओजी अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें-