A
Hindi News राजस्थान राजस्थान: जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, कोटा जंक्शन के पास हुई घटना

राजस्थान: जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, कोटा जंक्शन के पास हुई घटना

राजस्थान में कोटा जंक्शन के पास जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। बचाव अभियान जारी है। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

Rajasthan- India TV Hindi Image Source : ANI जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतरे

कोटा: राजस्थान में कोटा जंक्शन के पास जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से हड़कंप मच गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। बचाव अभियान जारी है। 

अधिकारियों ने क्या कहा?

अधिकारियों ने बताया कि भोपाल जाने वाली यात्री ट्रेन के 2 डिब्बे शुक्रवार शाम कोटा जंक्शन के पास पटरी से उतर गए। अधिकारियों के मुताबिक, जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए और अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

राजस्थान में 2 हफ्ते पहले भी हुआ था हादसा 

राजस्थान में बालोतरा के समदड़ी रेलवे स्टेशन के पास रविवार यानी 24 दिसंबर को पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई थी। इस घटना से भी हड़कंप मच गया था। मिली जानकारी के मुताबिक, जोधपुर से पालनपुर जाने वाली डेमो पैसेंजर ट्रेन समदड़ी स्टेशन से कुछ दूर पहले पटरी से उतर गई थी। हालांकि जैसे ही ट्रेन रुकी, वैसे ही यात्री नीचे उतर गए थे।

मिली जानकारी के मुताबिक, पटरी पर अचानक गाय के सामने आ जाने की वजह से लोको पायलट ने अचानक ब्रेक मार दिया था। इसी वजह से ट्रेन के आगे के दो पहिये पटरी से उतर गए थे। 

ये भी पढ़ें: 

राम मंदिर के कार्यक्रम पर कई मुस्लिम संगठनों ने उठाए सवाल, कोर्ट के फैसले को लेकर भी कही ये बात

महादेव बेटिंग ऐप मामले में फिर आया भूपेश बघेल का नाम, चार्जशीट में आरोपी ने दिया ये बयान