A
Hindi News राजस्थान Video: पानी की टंकी पर 60 फीट ऊपर चढ़ा सांड, उतारने के लिए मंगाई क्रेन, फिर अपने से उतरकर चला गया

Video: पानी की टंकी पर 60 फीट ऊपर चढ़ा सांड, उतारने के लिए मंगाई क्रेन, फिर अपने से उतरकर चला गया

सांड को पानी की टंकी पर चढ़ा देखकर लोग हैरान हो गए। उसे उतारने के लिए क्रेन मंगाई गई, लेकिन रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया। ऐसे में सांड खुद ही नीचे उतरकर चला गया।

bull on water tank- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT पानी की टंकी पर चढ़ा सांड

राजस्थान के अजमेर से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक सांड पानी की टंकी पर 60 फीट ऊपर चढ़ गया। सांड को देख सभी लोग हैरान रह गए। उसके रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए क्रेन मंगाई गई। जब तक क्रेन मौके पर पहुंची तो रात हो गई थी। ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेश रोक दिया गया और अगली सुबह सांड को नीचे उतारने का फैसला किया गया। हालांकि, अगले दिन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होता। इससे पहले ही सांड खुद नीचे उतर गया और चला गया। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना केकड़ी क्षेत्र के सावर उपखंड की है। यहां टांकावास गांव में शनिवार को शाम पांच बजे के लगभग एक सांड पानी की टंकी पर चढ़ गया। वह करीब 60 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ा था। इस टंकी से पूरे गांव में पानी की सप्लाई होती है। सांड को पानी की टंकी पर देखकर गांव के लोगों में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में टंकी के पास ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी प्रशासन को दी‌।

क्रेन के जरिए शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की जानकारी मिलते ही सावर थाना पुलिस और पटवारी मौके पर पहुंचे। सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और सांड को नीचे उतारने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सिविल डिफेंस की टीम के सदस्य जैसे ही सीढ़ियों से सांड के पास जाने लगे तो सांड नीचे कूदने की कोशिश करने लगा। इसके बाद सिविल डिफेंस की टीम भी सांड से कुछ दूरी पर जाकर वापस लौट आई। उच्चाधिकारियों ने अजमेर से क्रेन की व्यवस्था की।

अंधेरे में खुद ही उतरकर चला गया सांड

उपखंड अधिकारी आस्था शर्मा को जानकारी मिलते ही वे मौके के लिए रवाना हो गई। देर शाम को अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू में दिक्कत आ सकती हो रही थी। पटवारी भूपेंद्र खींची ने बताया कि क्रेन मगाने के लिए केकड़ी नगरपालिका ईओ को सूचना दी है। अजमेर से क्रेन मंगाई गई। उपखंड अधिकारी आस्था शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह मौके के लिए रवाना हो गई है। अजमेर से क्रेन की व्यवस्था की गई है। सांड को नीचे उतारने के लिए हर संभव व्यवस्था की गई, लेकिन रात होने की वजह से रेस्क्यू रोक दिया गया और सिविल डिफेन्स की टीम निगरानी के लिए मौके पर छोड़ दी गई। रात के अंधेरे में सांड अपने आप नीचे उतरकर कहीं चला गया।

(अजमेर से राजकुमार वर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

राजस्थान के दौसा में तीन अलग-अलग हादसों में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कल, 10 हजार पदों के लिए 5.24 लाख अभ्यर्थी मैदान में