Kumbh Rashifal 5 December 2025: कुंभ राशि के जातकों को बुद्धिमान और तार्किक माना जाता है। अपनी बातों से ये हर किसी के दिल में जगह बना सकते हैं। शनि के प्रभाव से इनको दूसरों को परखने का गुण भी मिलता है। 5 दिसंबर 2025 के दिन कुंभ राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में बेहतरीन रिजल्ट मिल सकते हैं। कोई अच्छी खबर आपका दिन बना सकती है, साथ ही सेहत के लिहाज से भी आज का दिन आपके लिए अच्छा साबित होगा। आइए अब विस्तार से जानते हैं कुंभ राशि वालों का आज का राशिफल।
परिवार में रहेगा उत्सव जैसा माहौल
आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। आज सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देंगे। कार्यक्षेत्र में उम्मीद के अनुसार कामयाबी हासिल होगी। पारिवारिक मामलों में किसी बात को लेकर जीवनसाथी से बात होगी। आज के दिन दूर की यात्रा करने से बचें, अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने के लिए समय समय पर चेकअप कराते रहें। घर में नन्हें मेहमान के आने से परिवार में उत्सव जैसा माहौल बनेगा। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों का ट्रान्सफर उनके मनपसंद जगह पर होगा। आज आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनेगी।
आज के दिन आपके लिए शुभ रंग पर्पल और शुभ अंक 5 रहेगा।
पार्टनर पर न थोपें अपनी बातें
आप प्रेम जीवन में बेहद सावधानी से आगे बढ़ते हैं और पार्टनर को समझने की पूरी कोशिश करते हैं, हालांकि कई बार अपनी बातों को पार्टनर पर थोपना आपके लिए दिक्कतों भरा रह सकता है। आज के दिन भी आपको ऐसा करने से बचना होगा। जितना पार्टनर से खुलकर बातें करेंगे उतना ही प्रेम जीवन में अच्छे बदलाव आ सकते हैं।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें:
More Rashifal News