A
Hindi News धर्म त्योहार Ganesh Ji Ki Katha, Sakat Chauth 2026: सकट चौथ के दिन जरूर पढ़ें गणेश जी और बुढ़िया माई की कहानी, गणपति बप्पा की बरसेगी विशेष कृपा

Ganesh Ji Ki Katha, Sakat Chauth 2026: सकट चौथ के दिन जरूर पढ़ें गणेश जी और बुढ़िया माई की कहानी, गणपति बप्पा की बरसेगी विशेष कृपा

Ganesh Ji Ki Kahani, Sakat Chauth 2026: सकट चौथ व्रत के दिन गणेश जी की कहानी जरूर पढ़नी चाहिए। कहते हैं गणेश जी की कथा पढ़ने से व्रत का पूर्ण फल प्राप्त हो जाता है।

ganesh ji ki kahani- India TV Hindi Image Source : PIXABAY गणेश जी की कहानी

Ganesh Ji Ki Kahani, Sakat Chauth 2026: सनातन धर्म में सकट चौथ व्रत की बड़ी महिमा बताई गई है। कहते हैं जो कोई भी ये व्रत रखता है उसके जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं। मुख्य रूप से ये व्रत महिलाओं द्वारा संतान की लंबी आयु और सुखी जीवन की कामना से रखा जाता है। इस साल सकट चौथ 6 जनवरी 2026 को है। इस दिन शाम के समय भगवान गणेश की विधि विधान पूजा की जाती है और सकट चौथ की कथा सुनी जाती है। अगर आप चाहते हैं कि सकट चौथ व्रत का संपूर्ण फल प्राप्त हो तो इसके लिए इस दिन गणेश जी की कहानी भी जरूर पढ़ें या सुनें।

गणेश भगवान और बुढ़िया माई की कहानी (Ganesh Ji Ki Kahani)

गणेश जी की कहानी अनुसार एक बुढ़िया माई थी जो नियमित रूप से मिट्टी के गणेश जी की पूजा किया करती थी। लेकिन उसकी परेशानी ये थी कि वो रोज मिट्टी के गणेश बनाए और वो रोज ही गल जाए। उसके घर के पास ही एक सेठ जी का मकान बन रहा था। बुढ़िया मकान बनाने वाले मिस्त्री के पास जाकर बोली मेरा पत्थर का गणेश बना दो। मिस्त्री बोले। जितने में हम तेरा पत्थर का गणेश घड़ेंगे उतने में अपनी दीवार ना चिनेंगे।

बुढ़िया क्रोधित हो गई और बोली राम करे तुम्हारी दीवार टेढ़ी हो जाए। इसके बाद उनकी दीवार टेढ़ी हो गई। अब मिस्त्री बार-बार दीवार चिनें और ढा देवें, चिने और ढा देवें। यही काम करते-करते शाम हो गई। शाम को जब सेठ जी आए तो उन्होंने पूछा कि आज कुछ भी नहीं किया। तब एक मिस्त्री ने बताया कि एक बुढ़िया आई थी वो कह रही थी मेरा पत्थर का गणेश बना दो, हमने उसकी बात नहीं मानी तो उसने कहा तुम्हारी दीवार टेढ़ी हो जाए। तब से ये दीवार सीधी बन ही नहीं रही है। 

मिस्त्री की बात सुनकर सेठ ने बुढ़िया बुलवाई और कहा हम तेरा सोने का गणेश गढ़ देंगे। बस हमारी दीवार सीधी कर दो। सेठ ने बुढ़िया को सोने का गणेश गढ़ा दिया। जिसके बाद सेठ की दीवार सीधी हो गई।  हे गणेश बगवान जैसे सेठ की दीवार सीधी की वैसी सबकी करना।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

 

यह भी पढ़ें:

Sakat Chauth Ki Katha In Hindi: सकट चौथ की पौराणिक कथा, इसे पढ़ना है जरूरी नहीं तो अधूरा रह जाएगा व्रत

Sakat Chauth Vrat Katha In Hindi PDF: सकट चौथ व्रत कथा; पढ़ें साहूकार-साहूकारनी की तिलकुट वाली कहानी