A
Hindi News धर्म त्योहार January 2026 Mein Ekadashi Kab Hai: जनवरी में जया एकादशी कब है? जान लें इस एकादशी की सही तारीख और मुहूर्त

January 2026 Mein Ekadashi Kab Hai: जनवरी में जया एकादशी कब है? जान लें इस एकादशी की सही तारीख और मुहूर्त

January 2026 Mein Ekadashi Kab Hai: जनवरी में जया एकादशी पड़ेगी। ये एकादशी माघ शुक्ल पक्ष में पड़ती है। मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत रखने से भूत-प्रेत, पिशाच जैसी योनियों में जाने से मुक्ति मिल जाती है। चलिए आपको बताते हैं जनवरी में जया एकादशी कब पड़ेगी।

january ekadashi- India TV Hindi Image Source : CANVA जनवरी में एकादशी कब है

January 2026 Mein Ekadashi Kab Hai: माघ महीने के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी को जया एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस एकादशी पर व्रत रखने का विशेष महत्व बताया जाता है। कहते हैं जो मनुष्य इस एकादशी पर सच्चे मन से भगवान विष्णु की भक्ति करता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इस दिन भगवान विष्णु का नाम जपने मात्र से ही पिशाच योनि का भय नहीं रहता है। ये एकादशी व्रत जीवन में सुख-समृद्धि लाता है और भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी की भी विशेष कृपा दिलाता है। चलिए आपको बताते हैं जया एकादशी व्रत कब रखा जाएगा।

जनवरी 2026 जया एकादशी डेट और मुहूर्त

जया एकादशी 29 जनवरी 2026, बृहस्पतिवार को मनाई जाएगी। एकादशी व्रत का पारण समय 30 जनवरी 2026 की सुबह 07:10 से 09:20 बजे तक रहेगा। पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय सुबह 11:09 बजे का है।

जया एकादशी की पूजा विधि (Jaya Ekadashi Puja Vidhi)

  • जया एकादशी के दिन प्रात:काल जल्दी उठकर रोजमर्रा के कार्यों से निवृत होने के बाद व्रत का संकल्प लें।
  • फिर एक चौकी पर भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें और धूप, दीप, फल और पंचामृत आदि से उनका विधिवत पूजन करें।
  • पूरे दिन व्रत रहें। फिर शाम में दोबारा से भगवान विष्णु की पूजा करें।
  • फिर अगले दिन सुबह भगवान की पूजा करने के बाद किसी निर्धन या ब्राह्मण को भोजन कराएं और दान-दक्षिणा देने के बाद व्रत का पारण करें। 
  • व्रत का पारण सात्विक भोजन के साथ ही करना है।

जया एकादशी व्रत में क्या ना करें

जया एकादशी के दिन चने या चने के आटे से बनी चीजें नहीं खानी चाहिए। इस दिन शहद का सेवन भी नहीं करना चाहिए। जया एकादशी पर क्रोध करने या झूठ बोलने से भी बचना चाहिए। 
 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

यह भी पढ़ें:

Guru Margi 2026: 120 दिनों बाद गुरु चलेंगे सीधी चाल, इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा तगड़ा लाभ