A
Hindi News धर्म त्योहार करवा चौथ और संकष्टी गणेश चतुर्थी के संयोग में शुक्रवार को करें ये उपाय, सुख-सौभाग्य के साथ ही प्राप्त होगा धन लाभ

करवा चौथ और संकष्टी गणेश चतुर्थी के संयोग में शुक्रवार को करें ये उपाय, सुख-सौभाग्य के साथ ही प्राप्त होगा धन लाभ

कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन करवा चौथ और संकष्टी गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। इस दिन कुछ उपाय करने से आपको जीवन में सुख-सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है। आज हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में जानकारी देंगे।

Karwa Chauth 2025- India TV Hindi Image Source : FREEPIK करवा चौथ 2025

करवा चौथ के साथ ही 10 अक्टूबर को संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी का व्रत भी रखा जाएगा।  करवा चौथ और संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी के संयोग में कुछ उपाय भी आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं। इन उपायों को करने से आपके वैवाहिक जीवन में तो सुख-समृद्धि आएगी ही, साथ ही धन-धान्य की भी आपको प्राप्ति होगी। आइए जानते हैं इन विशेष उपायों के बारे में। 

करवा चौथ और संकष्टी गणेश चतुर्थी के संयोग में करें ये उपाय

  • करवा चौथ के दिन एक कोरा कागज लेकर उस पर लाल पेन से अपना और अपने पति का नाम लिखिये। अब उस कागज के साथ ही पांच कौड़ियां और 5 साबुत हल्दी एक सफेद कपड़े में बांधकर पोटली बना लें और उसे अपनी अलमारी में रख लें। ऐसा करने से आपको अपने जीवन में सुख-सौभाग्य और धन-धान्य की प्राप्ति होगी।
  • अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने प्यार में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो आपको प्रेमवर्द्धक यंत्र का ये उपाय करना चाहिए। सबसे पहले भोजपत्र पर केसर की स्याही से प्रेमवर्द्धक यंत्र बनाना चाहिए। प्रेम वर्द्धक यंत्र की तस्वीर आपको आसानी से इंटरनेट पर मिल सकती है। यंत्र बनाने के लिए एक भोजपत्र लेकर, उस पर केसर की स्याही से नौ बराबर खाने, यानि तीन कॉलम में तीन-तीन खाने बनाएं और क्रम से पहले कॉलम में 21, 26 और 2 लिखें । फिर दूसरे कॉलम में 28, 24 और 27 लिखें। फिर तीसरे कॉलम में 23, 22 और 10 लिखें। इस प्रकार आपको यंत्र बनाना है, लेकिन अगर आपके पास भोजपत्र आदि न हो तो आप सफेद कोरे कागज पर लाल पेन से भी यंत्र बना सकते हैं । इस प्रकार यंत्र बनाने के बाद उस भोजपत्र या कागज को रूई में लपेटकर, चमेली के तेल वाले दीपक में जला दें। ऐसा आपको सात बार करना है, यानि पहले एक बार यंत्र बनाना है, फिर रूई में लपेटकर चमेली के तेल वाले दीपक में जला देना है। फिर दूसरी बार भी यही प्रक्रिया दोहरानी है । इसी तरह आपको लगातार सात बार करना है। ये उपाय करने से जीवनसाथी के साथ आपके प्यार में खूब बढ़ोतरी होगी।
  • अगर आप अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखना चाहते हैं, तो 10 अक्टूबर को एक पीले कपड़े की पोटली में एक पानी वाला जटादार नारियल और थोड़ा-सा गुड़ लेकर बांध दीजिये और अपने पति के ऊपर से 6 बार क्लॉक वाइज और 1 बार एंटी क्लॉक वाइज वारकर बहते पानी में बहा दजिये। ऐसा करने से आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। 
  • अपने जीवनसाथी की लंबी उम्र के लिए गाय माता को रोली का तिलक लगाएं और उन्हें स्पर्श करके उनका आशीर्वाद लें। साथ ही गाय माता को भीगी हुई चने की दाल का भोग लगाएं और हल्दी लगी हुयी लाल और सफेद मोती की माला पहनायें। ऐसा करने से आपके जीवनसाथी की उम्र लंबी होगी और आपके जीवन में उनका साथ हमेशा बना रहेगा।
  • अगर आप अपने दाम्पत्य जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं, तो  दुर्गा चालीसा का पाठ करें। साथ ही देवी मां के मन्दिर में श्रृंगार की चीज़ें चढ़ाएं और उनका आशीर्वाद लें। ऐसा करने से आपका दाम्पत्य जीवन खुशहाल बना रहेगा। 
  • अगर आप अपने पति को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं, तो आपको पति आकर्षण यंत्र बनाकर, उसे ताबीज में भरकर अपने पलंग के नीचे बांधना चाहिए। यंत्र की फोटो आपको इंटरनेट पर मिल जाएगी। आज इस यंत्र के प्रभाव से आपका पति आपकी तरफ आकर्षित होने लगेगा। 
  • अगर आप परिवार का प्रेम और सहयोग पाना चाहते हैं, तो हल्दी की पांच गांठे लेकर 'श्री गणेशाय नम:' मंत्र बोलते हुए श्री गणेश भगवान को अर्पित करें। ये उपाय करने से आपको परिवार का प्रेम और सहयोग प्राप्त होगा।
  • अगर आप अपने लवमेट के साथ अपने रिश्ते को बेहतर बनाये रखना चाहते हैं तो शिव जी और मां गौरी की पूजा करें और अपने लवमेट को लाल रंग का कोई कपड़ा गिफ्ट करें। आज ऐसा करने से लवमेट के साथ आपके रिश्ते बेहतर बने रहेंगे। साथ ही धन-धान्य की भी आपको प्राप्ति होगी। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

यह भी पढ़ेंः

Karwa Chauth 2025 Katha, Shubh Muhurt: करवा चौथ पूजा विधि, सामग्री लिस्ट, मंत्र, कथा, आरती, चांद निकलने का समय

पूरा दिन भूखे-प्यासे रहना गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए हो सकता है खतरनाक, फिर गर्भवती महिलाएं कैसे रखें करवा चौथ का व्रत?