A
Hindi News धर्म त्योहार Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर जरूर करें इनमें से एक भी उपाय, भोलेनाथ दूर करेंगे सारी बाधाएं

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर जरूर करें इनमें से एक भी उपाय, भोलेनाथ दूर करेंगे सारी बाधाएं

महाशिवरात्रि पर इस बार कई शुभ योग बन रहे हैं, ऐसे में भक्तों को महाशिवरात्रि जीवन की बाधा दूर करने के लिए यहां उपाय कर सकते हैं।

महाशिवरात्रि- India TV Hindi Image Source : FREEPIK महाशिवरात्रि

हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की उपासना का विधान है। माना जाता है इसी तिथि पर महादेव और मां पार्वती का विवाह हुआ था, इसलिए इसे शिव-पार्वती मिलन का दिन भी कहा जाता है। माना जाता है कि जो साधक सच्चे मन से इस दिन शिव परिवार की उपासना करता है तो उसे सुख-समृद्धि का वास होता है। साथ ही जातक के वैवाहिक जीवन की परेशानियां भी दूर हो जाती हैं।

हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस वर्ष 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। इस तिथि पर श्रवण नक्षत्र बन रहा है, जो इस दिन 05.08 बजे तक रहेगा। साथ ही इस दिन परिध योग का भी निर्माण हो रहा है। ऐसे में अगर आप नीचे बताए गए कुछ खास उपाय करेंगे तो आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाएगी...

  • महाशिवरात्रि पर जल में दूध, मिश्री और काले तिल डालकर शिवलिंग पर अभिषेक करें, इसके साथ ही महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते रहे। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, ऐसा करने से आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो जाएगी। मंत्र:- ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥
  • महाशिवरात्रि के दिन विधिविधान से शिवलिंग की पूजा करें और व्रत रखें। पूजा के समय जल में शहद मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। माना जाता है कि इससे आपकी नौकरी, करियर और व्यापार में आ रही बाधा दूर हो जाएगी।
  • इस दिन व्रतधारी जातक को महाशिवरात्रि के दिन जरूरतमंद को अनाज व धन दान देना चाहिए। इससे भोलेनाथ खुश होंगे और आशीर्वाद देंगे।
  • धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव को भांग, धतूरा और आक का पुष्प अर्पित करना चाहिए, इससे भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं। इसके अलावा, यदि आपकी शादी का योग नहीं हो रहा हो तो ये उपाय जरूर करें, यथाशीघ्र विवाह का योग बनेगा।
  • अगर जातक के विवाह में कोई समस्या आ रही है, तो जातक तो इस दिन शिवलिंग पर केसर मिलाया हुआ दूध जरूर चढ़ाना चाहिए। इस दौरान भोलेनाथ को पीले फूल भी जरूर अर्पित करें, इससे जातक के जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढे़ं:

Pradosh Vrat 2025 Daan: प्रदोष व्रत के दिन इन चीजों का करें दान, दूर हो जाएंगे ये कष्ट
भगवान को फूल धोकर चढ़ाना चाहिए या नहीं?