A
Hindi News धर्म त्योहार Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन सभी को अपनाने चाहिए ये उपाय, बजरंग बली क्षण भर में दूर करेंगे आपकी हर परेशानी

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन सभी को अपनाने चाहिए ये उपाय, बजरंग बली क्षण भर में दूर करेंगे आपकी हर परेशानी

मंगलवार के दिन हनुमान जी को समर्पित है, इस दिन लोग व्रत करते हैं और हनुमान मंदिर जाकर बजरंग बली के दर्शन करते हैं। ऐसे में कुछ उपाय अपनाने से लोगों के दुख दूर हो सकते हैं।

Mangalwar Ke Upay- India TV Hindi Image Source : META AI मंगलवार के दिन करें ये उपाय

मंगलवार के दिन बजरंग बली की पूजा की जाती है। हनुमान जी को कलयुग का भगवान कहा गया है। मान्यता है कि अगर आप पूरे मन से प्रभु श्रीराम की पूजा करें तो हनुमान जी खूब प्रसन्न हो जाते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं। मंगलवार का दिन बेहद खास माना गया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आपको मंगलवार के दिन कौन से उपाय अपनाने चाहिए...

मंगलवार के दिन करें ये उपाय

जाएं इस जगह और करें पाठ

मंगलवार के दिन हो सके तो सुबह और शाम हनुमान या श्रीराम के मंदिर जाएं और वहां, पर हनुमान चालीसा के साथ राम चालीसा का पाठ करें। इससे हनुमान जी प्रसन्न होंगे और भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करें।

गुड़ और चना खिलाएं

मंगलवार के दिन मंदिर जाएं और वहां हनुमान जी को गुड़ और चना चढ़ाएं। साथ ही मंदिर प्रांगण में मौजूद बंदरों को गुड़ और चना खिलाएं। इससे हनुमान जी प्रसन्न होंगे और आपको आशीष देंगे।

हनुमान जी को चढ़ाएं ये चीजें

हनुमान मंदिर जाएं और प्रसाद (लड्डू या चना) के साथ ही सिंदूर, चोला, लाल फूल और लाल ध्वज चढ़ाना चाहिए। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और भक्त के सभी कष्ट दूर करते हैं।

गरीबों में करें दान

मंगलवार के दिन भक्त को मंदिर के बाद गरीबों को खाना खिलाना चाहिए या फिर यथाशक्ति अन्न का दान करना चाहिए। इसके साथ ही लाल रंग के कपड़े और बादाम का दान करना शुभ है।

पान का बीड़ा चढ़ाएं

अगर आपको धन की अभिलाषा है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं। याद रखें कि यह पान मीठा हो और इसमें चूना, सुपारी और तंबाकू न डाला गया हो। मान्यता है कि इससे भक्त के दुश्मनों का नाश होता है। 

राम रक्षा स्तोत्र का करें पाठ

हनुमान मंदिर जाएं और वहां प्रतिमा के सामने बैठकर राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सभी संकट को पल में दूर कर देते हैं।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)